Work From Home करें वो भी सरकारी वेबसाइट National Career Service के साथ

दोस्तों हम सभी ऐसे दौर से गुजर रहे हैं जहां पर लॉक डाउन और कोविड-19 जैसी महामारी की वजह से हमें काफी सारी आर्थिक तंगी का सामना करना पड़ रहा है वहीं ऐसे दौर अगर हमें वर्क फ्रॉम होम (Work From Home) जैसा ऑप्शन भी मिला जाये तो बात ही क्या ?

Work From Home करें वो भी सरकारी वेबसाइट National Career Service के साथ

आज हम जानेंगे –

  • क्या National Career Service Portal पर भरोसा किया जा सकता है ?
  • National Career Service या NCS क्या है ?
  • लगभग कितनी Vacancy है ?
  • NCS पर Work From Home के लिए कैसे Apply करें ?
  • Job Fairs एंड Events.

क्या National Career Service Portal पर भरोसा किया जा सकता है ?

हाँ , यह एक सरकारी वेबसाइट है इसलिए इस पर भरोसा किया जा सकता है।

National Career Service या NCS क्या है ?

राष्ट्रीय कैरियर सेवा (एनसीएस) परियोजना, श्रम और रोजगार मंत्रालय (भारत) द्वारा शुरू की गई एक मिशन मोड परियोजना है, जो देश भर में मौजूदा Employment Exchange सेट-अप का नाम बदलकर देश भर में कुशल कैरियर संबंधी सेवाएं स्थापित करने के लिए है।

लगभग कितनी Vacancy है ?

अभी तक इस पोर्टल पर 1 करोड़ से ज्यादा लोगो ने रजिस्टर कर दिया है। 55000 से ज्यादा Employer है। और अभी यह आर्टिकल लिखने तक 1 लाख 50 हजार से ज्यादा Active Vacancy है।

NCS पर Work From Home के लिए कैसे Apply करें ?

Portal पर जाये।

आप गूगल पर टाइप करें एनसीएस और सर्च करें यँहा जो लिंक है इस पर क्लिक करने से आप नेशनल करियर सर्विस की वेबसाइट पर पहुंच जाएंगे

यँहा क्लिक करें

पहले आप मेरा NCS अकाउंट के ऊपर दूसरा आर्टिकल देख लीजिए उस पर आपको NCS पर अकाउंट बनाना प्रोफाइल बनाना एंड जॉब आईडी कार्ड कैसे बनाना वह प्रोसेस मिल जाएगा

NCS Registration कैसे करें, Free सरकारी नौकरी ID Card कैसे पायें?

Work From Home पेज पर जाये।

अब हम आ गए एनसीएस की वेबसाइट पर यहां आपको वर्क फ्रॉम होम ऑप्शन मिलेगा इस पर क्लिक करने पर एक न्यू विंडो मिलेगा जहां पर मेंशन है लॉक डाउन के कारण वर्क फ्रॉम होम शुरू किया जा रहा है तो आप वर्क फ्रॉम होम पर क्लिक कीजिए

अपने Keywords डालें।

अब आप इन डिटेल्स को फिल करेंगे जिनसे आपको जॉब सर्च करने में आसानी मिलेगी कीवर्ड जहां आपको लिखना है –

  • आप कौन सी जॉब ढूंढ रहे हैं?
  • जॉब लोकेशन आपको लिखना है।
  • कहां किस शहर के लिए जॉब ढूंढ रहे हैं?
  • क्या सैलरी चाहते हैं?
  • ऑर्गेनाइजेशन कैसा हो प्राइवेट या गवर्नमेंट?
  • किस सेक्टर में जॉब चाहते हैं?

ऐसे हेल्थ एजुकेशन इत्यादि एरिया कब से कब तक पोस्टेड जॉब देखना चाहते हैं आप का एक्सपीरियंस और नेचर आफ जॉब पार्ट टाइम आप कर सकते हैं

अपनी Education और अन्य जानकारी डालें।

आपकी एजुकेशनल क्वालीफिकेशन आफ जेंडर केटेगरी आपके शिफ्ट में काम करना चाहते हैं डे और नाईट कोई डिसेबिलिटी हो तो वह आप यहां पर मेंशन करेंगे नहीं है तो आगे बढ़ेंगे सर्च पर क्लिक करेंगे

अपनी मनपसंद जॉब पर Apply कर दे।

आपको नीचे काफी सारी जॉब मिल जाएंगी जो लेटेस्ट होंगी अप्लाई कैसे करना है मान लीजिए कि आपको यह जॉब चाहिए आप यहां से फुल डिटेल देख सकते हो और अप्लाई कर सकते हैं

“Read More” पर क्लिक करने से आप दूसरे पेज पर आ जायेंगे जहां से आप फुल इनफार्मेशन जानकारी पढ़ने के बाद आपको लगता है कि जैसे जॉब आप चाहते हैं यह वही जॉब है तो आप अप्लाई पर क्लिक कर दें

Application Review, Select और Reject

Apply करने के बाद अब आप चाहें तो प्रिंट भी ले सकते है इसका आपको एप्लीकेशन के अप्लाइड होने का मेल भी आ जाएगा यह जब कंपनी आपकी एप्लीकेशन रिव्यू करेगी आपको मेल से बताया जाएगा कि आपकी एप्लीकेशन एक्सेप्ट हुई है और अगर एप्लीकेशन एक्सेप्ट होगी आपका इंटरव्यू किस तरीके से कराया जाएगा। सारी जानकारी दे दी जाएगी

Job Fairs एंड Events

अब वापस मैनविंडो पर आ जाइए यहां पर क्लिक करेंगे तो आपको कहां कहां पर जॉब फेयर होने वाले हैं उसकी डिटेल यहां पर मिल जाएगी

Bonus Point

मैं बताना चाहूंगा कि आप ज्यादा से ज्यादा अपनी प्रोफाइल को बहुत स्ट्रॉन्ग बनाए हर एक जानकारी उसमें दे। इससे आपके सेलेक्ट होने Chance बढ़ते है।

अगर आपको एक Attractive और Powerful Resume बनाना नहीं आता है तो निचे लिंक पर जाकर जरूर पढ़े।

How to Write a Resume? Professionally | पूरी जानकारी

आशा करता हूँ आपको ये जानकारी जरूर पसंद आयी होगी। अगर आपको ये जानकारी पसंद आयी हो तो जरूर Comment Box में बताएं और अगर आप कुछ पूछना या बताना चाहते है तो कृपया Comment करे, मैं जरूर Reply देनें की कोशिश करूँगा।

Jitendra Prajapati Administrator
संस्थापक www.HindiPlus.in
दोस्तों, मेरा नाम जितेन्द्र प्रजापति है। मैं B.Com ग्रेजुएट हूँ। अभी एक MNC में कार्यरत हूँ। मुझे नयी जानकारी से भरे आर्टिकल पढ़ना और लिखना बहुत पसंद है।
follow me