What is the full form of HTTP? Hypertext क्या है?

दोस्तों हम सभी ने कभी न कभी इंटरनेट तो जरूर इस्तेमाल किया है। और ब्राउज़र में कुछ न कुछ जरूर सर्च किया है। तब आपके दिमाग में एक बात जरूर आयी होगी की सभी डोमेन के आगे “HTTP” क्यों लगा होता है ? तो चलिए जानते है – “What is the full form of HTTP? Hypertext क्या है ?

What is the full form of HTTP?

HTTP: Hyper Text Transfer protocol

एचटीटीपी की फुल फॉर्म क्या है हिंदी में (HTTP ki full form kya hai in Hindi)

हाइपर टेक्स्ट ट्रांसफर प्रोटोकॉल

हाइपरटेक्स्ट क्या है ? What is hypertext?

HTTP का अर्थ Hyper Text Transfer Protocol है। यह वेब पर Primary Technology प्रोटोकॉल हैं, जो लिंकिंग और ब्राउज़िंग को संभव बनाता है।

जब आप किसी वेब पेज को ओपन करते हैं, तो उसके URL Address के आगे http:// एंटर करते हैं, जो ब्राउज़र को HTTP पर कम्यूनिकेट करने के लिए कहता है और ब्राउज़र समझ जाता है की उसे HTTP के जरिये Communicate करना है।

आइये एक उदाहरण से समझते है –

जैसे अगर आपको हमारी वेबसाइट HindiPlus.in को सर्च करना है तो आप टाइप करेँगे, https://www.HindiPlus.in . इससे ब्राउज़र को यह सन्देश गया है की आप HTTP से जरिये संपर्क करना चाहते है।

आज के ब्राउज़रों को अब URL के सामने HTTP लिखने की आवश्यकता नहीं है, क्योंकि यह कम्युनिकेशन की डिफ़ॉल्ट मेथड है। आपको बस डोमेन ही डालना पड़ता है। HTTP अपने आप ही लगा दिया जाता है।

HTTP के फायदे

  • HTTP एक से ज्यादा कनेक्शन को एक साथ डाउनलोड करने की अनुमति देता है।
  • इस कारण Speed काफी बढ़ जाती है।
  • उपयोगकर्ता के पास Plugins और एक्सटेंशन को Add करने का विकल्प होता है।

HTTP के नुकसान

  • इसके अंदर सबसे बड़ा नुकसान गोपनीयता का होता है क्योंकि इसके द्वारा कोई भी जानकारी Encrypt नहीं होती है।
  • कंप्यूटर द्वारा भेजी गयी जानकारी Virus के खतरे के अनजान होती है।
  • यह अन्य मूल प्रोटोकॉल की तुलना में धीमा होता है।

यह भी जाने – Full form of GDP, GNP, NDP, NNP and Per Capita Income? फॉर्मूले के साथ

आशा करता हूँ आपको ये जानकारी जरूर पसंद आयी होगी। अगर आपको ये जानकारी पसंद आयी हो तो जरूर Comment Box में बताएं और अगर आप कुछ पूछना या बताना चाहते है तो कृपया Comment करे, मैं जरूर Reply देनें की कोशिश करूँगा।

Jitendra Prajapati Administrator
संस्थापक www.HindiPlus.in
दोस्तों, मेरा नाम जितेन्द्र प्रजापति है। मैं B.Com ग्रेजुएट हूँ। अभी एक MNC में कार्यरत हूँ। मुझे नयी जानकारी से भरे आर्टिकल पढ़ना और लिखना बहुत पसंद है।
follow me

Leave a Comment