What is Point Nemo? दुनिया का एकमात्र स्थान जंहा कोई इंसान नहीं रहता।

हम जानते हैं कि पृथ्वी के ऊपर अलग-अलग ऊंचाइयों पर हजारों की तादात में सेटेलाइट घूम रहे हैं इनमें से कुछ ऐसे हैं जो सही से काम कर रहे हैं लेकिन कई ऐसे भी हैं जिनका मिशन कंप्लीट हो चुका है और उन्होंने काम करना बंद कर दिया है इस समय स्पेस में इतनी खराब सेटेलाइट जमा हो चुके हैं जो धरती के लिए खतरा बन चुके हैं तो आइये जानते है की “What is Point Nemo? दुनिया का एकमात्र स्थान जंहा कोई इंसान नहीं रहता

जब किसी सैटेलाइट को धरती से बनाकर अंतरिक्ष में भेजा जाता है तो उसके काम करने का एक टाइम पीरियड होता है ज्यादातर सेटेलाइट के काम करने की क्षमता 15 साल की होती है लेकिन कई सेटेलाइट इससे भी ज्यादा समय के लिए हो सकते हैं वह इस बात पर निर्भर करता है कि उसे किस तरह से बनाया गया है और उसमें कैसा ईंधन डाला गया है .

What is Point Nemo? दुनिया का एकमात्र स्थान जंहा कोई इंसान नहीं रहता आज हम जानेंगे –

  • पॉइंट नेमो कहाँ स्थित हैं?
  • पॉइंट नेमो क्या है?
  • Satellite को गिराने के लिए इसे क्यों चुना गया ?
  • जमीन से कितनी दुरी पर है ?
  • सेटेलाइट आपस में टकराती क्यों नहीं है ?
  • Satellite को कैसे गिराया जाता है ?
  • Point Nemo में क्या है ?
  • आखिर सेटेलाइट गिराने में खतरा क्यों होता है?
  • पहला सेटेलाइट कब गिराया गया?
  • गिराने के बाद फैलने वाला कचरा।
  • गिराने से पहले चिल्ली और न्यूजीलैंड को क्यों सूचित किया जाता है ?
  • Point Nemo में अँधेरा क्यों रहता है ?
  • Nemo Point का तापमान कितना है?
  • इस जगह का रहस्य
  • स्पेसक्राफ्ट सेमेट्री में हवाओं की कमी।

पॉइंट नेमो कहाँ स्थित हैं?  (What is Location of Point Nemo)

दुनिया में समुद्र के मध्य स्थित जगह को ही नेमो पॉइंट कहा गया हैं. जहाँ से आगे दूर-दूर तक कोई सुखी जमीन नहीं हैं.यह समुद्री पोल 48°52.6 दक्षिण और 123°23.6’ पश्चिम में स्थित हैं.

पॉइंट नेमो क्या है? (What is Point Nemo?)

खराब सैटेलाइट का आखिर क्या होता है तो आपको बता दें कि जो सेटेलाइट कंट्रोल में होते हैं उन्हें जमीन पर एक ऐसी वीरान जगह पर गिरा दिया जाता है जहां कोई इंसान नहीं रहता उस जगह का नाम है Point Nemo.

Satellite को गिराने के लिए इसे क्यों चुना गया ? (Why was it chosen to collapse the satellite?)

धरती पर ऐसी एक जगह मौजूद है जिसको प्वाइंट कहा जाता है यह जमीन और इंसानों से काफी दूरी पर मौजूद है लेकिन यह जगह खाली नहीं है महासागर की सतह की 4 किलोमीटर नीचे मौजूद है इसमें 1970 के दशक से ख़राब Satellite को गिराया जा रहा है इसे साउथ पेसिफिक ओसियन अनइनहैबिटेड एरिया के नाम से भी जानते है लेकिन लोग इसे स्पेसक्राफ्ट सेमेट्री भी कहते हैं.

पेसिफिक ओसियन के इस हिस्से में दूर-दूर तक कोई आईलैंड नहीं है इस जगह से सबसे पास का आइलैंड हजारों मील की दूरी पर मौजूद है यह अंतरिक्ष से आने वाली सैटेलाइट को गिराने के लिए एक अच्छी जगह है जहां पर किसी को इसके गिरने से कोई खतरा नहीं है

जमीन से कितनी दुरी पर है ? (How far is it from the ground?)

आपको सबसे पास की जमीन पर जाने के लिए 2700 किलोमीटर दूर तक जाना पड़ेगा तब आप अंटार्कटिका पहुंचेंगे इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन इंसानों के द्वारा सबसे बड़ा और सबसे महंगा है जिसे 20 नवंबर 1998 को लांच किया गया था जो 419455 किलो का है वैज्ञानिकों का कहना है कि इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन को उसका मिशन खत्म करने के बाद 2024 में प्वाइंट नेमो में ही गिरा दिया जाएगा

सेटेलाइट आपस में टकराती क्यों नहीं है ? (Why don’t satellites collide?)

आपके जहन में एक सवाल जरूर उठा होगा अंतरिक्ष में हजारों सेटेलाइट मौजूद है तो क्या यह आपस में टकराते नहीं है. दोस्तों आपको बता दें कि अंतरिक्ष में सभी सेटेलाइट अलग-अलग ऊंचाइयों पर मौजूद हैं जियो स्टेशनरी सेटेलाइट जो सभी सेटेलाइट से ऊपर होती है वह लगभग 36000 किलोमीटर की ऊंचाई पर हैं और उन्हें अपनी जगह से लगभग 300 किलोमीटर और ऊपर की तरफ भेजा जा रहा है जहां पर यह सेटेलाइट सदियों तक चलती रहेगी और काम कर रही किसी एक्टिव सेटेलाइट के बीच में नहीं आएंगे लेकिन क्या होता है.

Satellite को कैसे गिराया जाता है ? (How is a satellite dropped?)

जब कोई सेटेलाइट पृथ्वी के पास वाले हिस्से में ही काम करना बंद कर देती है जियो स्टेशनरी सेटेलाइट की तरह हम इसे और ऊपर तो नहीं कर सकते क्योंकि ऐसा करने के लिए बहुत सारे ईंधन (Fuel) की जरूरत पड़ेगी इस परेशानी से निपटने के दो तरीके हैं जो कि लगभग एक जैसे ही है

  • पहला सेटेलाइट छोटी है तो उसकी स्पीड को धीमा कर दिया जाए जिससे वह पृथ्वी के वातावरण में एंट्री करें तो पृथ्वी की सतह तक पँहुचते हुए जल जाए लेकिन पूरी तरह से जलने के लिए एक सेटेलाइट को 20 साल लग जाते हैं और अगर यह पृथ्वी की सतह तक पहुंचने से पहले यह पूरी तरह से नहीं जली तो लोगों को खतरा हो सकता है.

  • इससे निपटने का दूसरा तरीका है इसकी दिशा को बदल कर इसे पृथ्वी पर कैसे गिराए जाए जहां पर किसी को कोई खतरा न हो इसलिए इन्हे पृथ्वी में अंतरिक्ष यान की कब्र यानी स्पेसक्राफ्ट सिमेट्री (Point Nemo) में गिरा दिया जाता है

Point Nemo में क्या है ? (What’s in Point Nemo?)

Point Nemo में रूस के 200 यान, जापान के चार कार्गो क्राफ्ट और ESA के पांच ट्रांसफर विकल्प मौजूद है इसके साथ ही यहां पर रसिया के छह स्टेशन और फेमस एम आई आर भी मौजूद है महासागर में बड़ी तादाद में अंतरिक्ष का इतिहास मौजूद है लेकिन समस्या यह है कि यह सभी एक या दो टुकड़ों में यहां मौजूद नहीं है

आखिर सेटेलाइट गिराने में खतरा क्यों होता है? (After all, why is there a danger in satellite dropping?)

पृथ्वी के वातावरण में प्रवेश करना किसी भी वस्तु के लिए बेहद खतरनाक और घातक होता है फिर चाहे वह कोई उल्का पिंड हो या फिर कोई स्पेस स्टेशन।

जब कोई भी यान धरती की कक्षा में प्रवेश करता है तो वह जलने लगता है लेकिन सामान्य अंतरिक्ष यान को इस तरह से नहीं बनाया जाता की यह निचे गिरने पर जल जाये इसलिए इनसे खतरा ज्यादा होता है।

जब अंतरिक्ष से कोई चीज पृथ्वी के वातावरण में प्रवेश करती है तो जलती हुई आती है उसी तरह से सभी यान भी जलते हुए आते हैं इनका काफी हिस्सा तो जल जाता है लेकिन कई बार फ्यूल टैंक बच जाते हैं क्योंकि यह अक्सर टाइटेनियम एलॉय या स्टेनलेस स्टील से बने होते हैं और इनके अंदर कार्बन फाइबर लगा होता है जो इन्हे बहुत ज्यादा तापमान में भी सही सलामत रखता है.

पहला सेटेलाइट कब गिराया गया? (When was the first satellite dropped?)

सबसे पहला ATV Cargo जिसका नाम जूल्स बर्ग था 19 सितंबर को 2009 को Point Nemo से 75 किलोमीटर पहले ही टूट गया था NASA ने इसे 2 हवाई जहाजों के द्वारा देखा था

अब तक का सबसे बड़ा Space Station, रूस का था। यह 143 टन का था। 15 साल तक अंतरिक्ष में रहने के बाद मार्च 2001 में यहां गिरा था ye 95 किलोमीटर की ऊंचाई पर ही टूटने लगा था जब तक यह 85 किलोमीटर तक पहुंचा तब तक कई छोटे-छोटे हिस्सों में टूट चुका था आखिर में यह सिर्फ 20 से 25 टन का ही बचा था और समुद्र में गिरने पर इसके 6 टुकड़े हो गए थे

गिराने के बाद फैलने वाला कचरा। (Trash that spreads after dropping.)

Point Nemo में अंतरिक्ष यान के यह टुकड़े दूर-दूर तक फैल जाते हैं स्पेसिफिक अनइनहैबिटेड एरिया 3000 किलोमीटर पूर्व से पश्चिम की तरफ और 5000 किलोमीटर उत्तर से दक्षिण की तरफ फैला हुआ है और कोई भी यान इतनी बड़ी क्षेत्र में कहीं भी हो सकता है रूस का space station जब गिरा था तब उसका मलबा 3000 किलोमीटर तक फैल गया था

गिराने से पहले चिल्ली और न्यूजीलैंड को क्यों सूचित किया जाता है ? (Why are Chile and New Zealand informed before demolition?)

वैज्ञानिकों का कहना है कि अगर किसी यान की दिशा इस तरफ मोड भी दी जाए तो यह जरूरी नहीं है कि एक ही जगह पर गिरेगा इसलिए सिमेट्री क्षेत्र इतना बड़ा है यान इस क्षेत्र में गिर सके जब कोई अंतरिक्ष यान इस जगह पर गिर रहा होता है उसके बनाने वाले देश चिल्ली और न्यूजीलैंड को पहले से ही आगाह कर देते हैं ताकि उस जगह पर जाने वाले जहाजों को रोक सके यहां से गुजरने वाले हवाई जहाज को आगाह करने की जिम्मेदारी होती है

Point Nemo में अँधेरा क्यों रहता है ? (Why is darkness in Point Nemo?)

सीमेट्री बैटल जोन फॉर द सिविल जॉन की लहरों से 4 किलोमीटर नीचे मौजूद है या हमेशा अंधेरा रहता है क्योंकि इतनी ज्यादा गहराई में रोशनी नहीं आ पाती इस इलाके में कुछ जानवर ही रहते हैं जिनमें कुछ मछली और वाईपरफिश शामिल है

Nemo Point का तापमान कितना है? (What is the temperature of Nemo Point?)

यहां का तापमान 2 डिग्री से लेकर 4 डिग्री सेल्सियस है Point Nemo वह जगह है जहां पर ज्वालामुखी एक्टिविटी होती है जो कि गल्फ ऑफ कैलिफ़ोर्निया तक जाती है इस इलाके में पेसिफिक और नेर्कस का टेक्टोनिक प्लेट मौजूद हैं जो कि एक दूसरे से दूर जा रही हैं इन दोनों के बीच के क्षेत्र में मेग्मा भर जाता है जिसकी वजह से गर्म पानी और मिनरल्स बाहर आ जाते हैं

इस जगह का रहस्य (Secret of this place)

1997 में कुछ समुद्री वैज्ञानिकों ने प्वाइंट नेमो की 1240 में एक रेस में आवाज सुननी थी इसकी वजह से हर किसी के दिमाग में हलचल मच गई थी जब इस आवाज को Dubb किया गया तो पता चला कि ये आवाज ब्लू व्हेल की आवाज से भी ज्यादा तेज थी इस समाज को Thebluep नाम दिया गया सब को लग रहा था कि यह आवाज किसी समुद्री राक्षस की है हालांकि यूएस नेशनल ओशनिक एंड एटमॉस्फेरिक एडमिनिस्ट्रेशन ने दावा किया कि आवाज बर्फ की है उनका कहना था कि जब बहुत बड़े आइसबर्ग टूटते हैं तुमसे बहुत ज्यादा ताकतवर अल्ट्रा लो फ्रिकवेंसी निकलती है कई आइसबर्ग की आवाज इससे मिल रही थी।

स्पेसक्राफ्ट सेमेट्री में हवाओं की कमी। (Reduction of winds in spacecraft chemistry.)

यह समुद्र की वह जगह है जहां महासागर का करंट बदलता रहता है जहां पूर्व से साउथ अमेरिका पश्चिम से ऑस्ट्रेलिया उत्तर और दक्षिण से अंटार्कटिक सर्कल करंट सिमित करता है यह इलाका धरती से इतनी दुरी पर है कि जहां ऑर्गेनिक मैटर को अपने साथ लाने वाली हवा भी कम आती है इसी वजह से यहां पर खाने लायक कुछ भी नहीं होता आसमान यही स्पेस को पहले से ही इंसान इतना गंदा कर रखा है कि जो इंसानों के लिए कभी भी तबाही ला सकता है वहीं जमीन से सबसे दूर स्थित यह जगह भी इंसानों द्वारा की गई गंदगी से बच नहीं पाई है

आशा करता हूँ आपको ये जानकारी जरूर पसंद आयी होगी। अगर आपको ये जानकारी पसंद आयी हो तो जरूर Comment Box में बताएं और अगर आप कुछ पूछना या बताना चाहते है तो कृपया Comment करे, मैं जरूर Reply देनें की कोशिश करूँगा।

इसे भी पढे – Germany, जंहा आज भी खुदाई में जिंदा बम निकलते है. 30 Amazing Facts of जर्मनी

Jitendra Prajapati Administrator
संस्थापक www.HindiPlus.in
दोस्तों, मेरा नाम जितेन्द्र प्रजापति है। मैं B.Com ग्रेजुएट हूँ। अभी एक MNC में कार्यरत हूँ। मुझे नयी जानकारी से भरे आर्टिकल पढ़ना और लिखना बहुत पसंद है।
follow me

2 thoughts on “What is Point Nemo? दुनिया का एकमात्र स्थान जंहा कोई इंसान नहीं रहता।”

Leave a Comment