Top 10 Web Series 2020 in Hindi, Best Hindi Web Series जो देखनी चाहिए

दोस्तों ! आज Lockdown के समय सभी की मनोस्थिति काफी उदास और निराशजनक सी हो गयी है। ऐसे में आपको जरूरत है की आप कुछ अच्छा पढ़े या देखें। इसके लिए आज हम आपके लिए काफी ढूंढ कर लाये है। Top 10 Web Series 2020 in Hindi, Best Hindi Web Series जो देखनी चाहिए

आजकल Web Series का समय है। इसके लिए सभी एक से बढ़कर एक Series ला रहे है। हम आज पुरानी सीरीज की बात नहीं कर रहे है। जैसे Secred Games या Mirzapur आज हम नयी लिस्ट की बात करेंगे। तो आइये जानते है की Top 10 Web Series 2020 in Hindi

1. Panchayat – Amazon Prime Video

यह कहानी एक कॉमेडी ड्रामा है। इस कहानी में गाँव की खूबसूरती और सादापन काफी अच्छी तरह से दिखाया गया है। सभी कलाकारों ने अपने काम को बेहद ही अच्छे ढंग से निभाया है। कहानी के नायक जीतेन्द्र (अभिषेक त्रिपाठी – ग्राम सचिव ) ने अपने अभिनय के साथ पूरी ईमानदारी बरती है।

जीतेन्द्र (अभिषेक त्रिपाठी – ग्राम सचिव ) एक दूरस्थ गाँव में सचिव के पद पर आते है। उसके बाद उनका सामना गाँव के भोले भाले लोगो से होता है। हमारे हीरो किस तरह से इसका सामना करते है। यह देखने लायक है।

रोचक जानकारी (Interesting Information)

उपयोग किए गए अधिकांश सरकारी स्थान वास्तविक स्थान हैं। इसके लिए सरकारी परमिशन ली गयी थी। जिसे लेने में महीने लग गए थे। शो की शूटिंग एक वास्तविक पंचायत कार्यालय में की गई है। और प्रधान का घर एक वास्तविक ग्राम प्रधान का घर है।

शैलियां (Genre)

  • कॉमेडी | नाटक (Comedy | Drama)

टीम (Team)

  • लेखक – चन्दन कुमार
  • निर्देशक – दीपक कुमार मिश्रा
  • अभिनय – जितेंद्र कुमार, रघुबीर यादव, नीना गुप्ता, बिसवापटी सरकार, चंदन रॉय, फैसल मलिक

Panchayat – Amazon Prime Video


2. Paatal Lok – Amazon Prime Video

कहानी में 4 संदिग्धों को पकड़ लिया जाता है। जिन्होंने एक पत्रकार की हत्या की कोशिश की थी। एक पुलिस वाला जिसे इस केस को सुलझाने की जिम्मेदारी दी जाती है। वो किन किन परिस्थिति से जूझता है और अंत में कौन इसका जिम्मेदार निकलता है। यही इस कहानी का अंत है।

सभी कलाकारों द्वारा अच्छा काम किया गया है। पुलिस के किरदार में जयदीप अहलावत (हाथी राम चौधरी) ने काफी अच्छा काम किया है।

रोचक जानकारी (Interesting Information)

अभिषेक बनर्जी उर्फ़ हथौड़ा त्यागी काफी शानदार काम किया है। आपको जानकर हैरानी होगी की इस वेब सीरीज के कास्टिंग डायरेक्टर भी अभिषेक बनर्जी खुद है।

शैलियां (Genre)

  • अपराध | नाटक | थ्रिलर (Crime | Drama | Thriller)

टीम (Team)

  • लेखक – सुदीप शर्मा, सागर हवेली, हार्दिक मेहता, गुंजीत चोपड़ा
  • निर्देशक – अविनाश अरुण, प्रोसित रॉय
  • अभिनय – जयदीप अहलावत, गुल पनाग, नीरज काबी, स्वस्तिक मुखर्जी, ईश्वर सिंह, अभिषेक बनर्जी

Paatal Lok – Amazon Prime Video


3. Special Ops – Hotstar

कहानी भारतीय संसद पर होने वाले हमले पर आधारित है। के के मेनन (हिम्मत सिंह – RAW अधिकारी) ने अपनी बेहतरीन अदाकारी से सबका दिल जीता है। हिम्मत सिंह को लगता है की संसद में होने वाले हमले में 5 नहीं 6 आदमी थे। साथ ही उसे लगता है की यह हमला 26/11 से जुड़ा हुआ है।

रोचक जानकारी (Interesting Information)

  • 2001 में जो भारतीय संसद पर हमला हुआ था। उस दृश्य को दर्शाने के लिए इन्होने पूरा संसद बनाया जो पहली बार फिल्म इतिहास में दिखाया गया है।
  • प्रत्येक एपिसोड का नाम एक बॉलीवुड फिल्म पर रखा गया है।

शैलियां (Genre)

  • कार्रवाई | थ्रिलर (Action | Thriller)

टीम (Team)

  • लेखक – नीरज पांडे
  • निर्देशक – नीरज पांडे, शिवम नायर
  • अभिनय – के के मेनन, करन टैकर, विपुल गुप्ता, मुज़म्मिल इब्राहिम, सना खान, मेहर विज, सैयामी खेर, दिव्या दत्ता, विनय पाठक, सज्जाद डेलाफ्रूज़

Special Ops – Hotstar


4. State Of Siege 26/11 – ZEE5

यह कहानी एक सच्ची घटना पर आधारित है जैसाकि नाम से ही पता चलता है। 26/11 के हमलो को बखूबी दर्शाया गया है। स्टेट ऑफ़ सेज 26/11 के सितारे अर्जन बाजवा, अर्जुन बिजलानी, मुकुल देव, विवेक दहिया और तारा अलीशा हैं।

इसमें भारत के NSG कमांडो का जोश और जज्बा दिखाया गया है। जो आपको जरूर पसंद आएगा। आपने फिल्म “द अटैक ऑफ 26/11” तो देखी होगी। लेकिन यह आपको उससे भी उच्च स्तर पर ले जाएगी।

शैलियां (Genre)

  • कार्य (Action)

टीम (Team)

  • लेखक – जोशुआ कैलडवेल, अभिमन्यु सिंह, संदीप उन्नीथन
  • निर्देशक – मैथ्यू लेटविलेर, प्रशांत सिंह
  • अभिनय – अर्जन बाजवा, अर्जुन बिजलानी, मुकुल देव, विवेक दहिया, तारा-अलीशा बेरी, सिड मक्कर, अविनाश वधावन, शोएब कबीर, विपुल देशपांडे, विक्रम गायकवाड़, विक्रांत चतुर्वेदी, नरेन कुमार, अनुज शर्मा, सुजैन बर्नर्ट, सोनू रणदीप चौधरी और अधिक अभिनेता

State Of Siege 26/11 – ZEE5


5. The Family Man – Amazon Prime Video

द फैमिली मैन एक एक्शन, ड्रामा और कॉमेडी से भरपूर सीरीज है। जिसमे मनोज वाजपेयी ने अपने उसी अंदाज में काम किया है जिसके लिए वो जाने जाते है। कहानी में दर्शाये गए दृश्य आपको काफी पसंद आएंगे।

मनोज वाजपेयी (श्रीकांत तिवारी) जो राष्ट्रीय जांच एजेंसी के एक विशेष सेल के लिए काम करता है, साथ में एक आम परिवार वाला आदमी भी है। उसे अपने देश को आतंकवादियो से भी बचाना है और अपने परिवार के छोटे छोटे कामो को भी करना है। दोनों को किस तरह से संतुलित किया जाता है इसमें दिखाया गया है।

शैलियां (Genre)

  • कार्रवाई | कॉमेडी | नाटक (Action | Comedy | Drama)

टीम (Team)

  • लेखक – राज और डी.के. सुमन कुमार संवाद: श्वेता मोरे और सुमित अरोड़ा
  • निर्देशक – राज और डी.के.
  • अभिनय – मनोज वाजपेयी, शारिब हाशमी, वेदांत सिंहमेक ठाकुर, प्रियामणि, नीरज माधव, शरद केलकर, श्रेया धनवंतरी, शहाब अली, पवन चोपड़ा, दर्शन कुमार, दलीप ताहिल और अधिक कलाकार

The Family Man – Amazon Prime Video


6. Criminal Justice – Hotstar

मिर्जापुर में विक्रांत मेस्सी के काम की खूब तारीफ की गयी। क्रिमिनल जस्टिस में विक्रांत द्वारा काफी सराहनीय काम किया गया है। शुरू से अंत तक कहानी आपको जोड़ने में कारगर साबित होती है।

विक्रांत मेस्सी (आदित्य शर्मा) की टैक्सी को एक ड्रग्स लेने वाली लड़की द्वारा रात में बुक किया जाता है। ड्रग्स के प्रभाव में वन नाइट स्टैंड किया। उसके बाद लड़की की हत्या इल्जाम लगा दिया जाता है। पूरी कहानी विक्रांत मेस्सी (आदित्य शर्मा) के इर्द-गिर्द ही घूमती है।

रोचक जानकारी (Interesting Information)

सीधे तौर पर क्रिमिनल जस्टिस सीज़न 1 (2008) की यूके सीरीज़ से प्रेरित है, जिसने द नाइट ऑफ़ (2016) को रिज़ अहमद द्वारा अभिनीत किया।

शैलियां (Genre)

  • अपराध | नाटक | रहस्य | थ्रिलर (Crime | Drama | Mystery | Thriller)

टीम (Team)

  • लेखक – श्रीधर राघवन
  • निर्देशक – तिग्मांशु धूलिया विशाल फुरिया
  • अभिनय – मनोज वाजपेयी, शारिब हाशमी, वेदांत सिंहमेक ठाकुर, प्रियामणि, नीरज माधव, शरद केलकर, श्रेया धनवंतरी, शहाब अली, पवन चोपड़ा, दर्शन कुमार, दलीप ताहिल और अधिक कलाकार

Criminal Justice – Hotstar

Top 10 Web Series 2020 in Hindi

7. Bhaukaal – Mx Player

MX Player अपनी सर्विस सभी के लिए मुफ्त में उपलब्ध करवाता है। जी हाँ उनकी वेब सीरीज के लिए आपको कुछ भी खर्च करने की जरुरत नहीं है। लेकिन मुफ्त होने के साथ Bhaukaal ने अपनी जगह इन सब के बीच बनाई है।

सीरियल “महादेव” से प्रसिद्धि पाने वाले अभिनेता मोहित रैना ने इसमें भी शानदार काम किया है। वास्तविक जीवन पर आधारित यूपी कैडर के आईपीएस नवनीत सिकेरा जो 2000 के दशक की शुरुआत में मुजफ्फरनगर में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) के रूप में तैनात थे। किस तरह से उन्होंने अपराधों पर लगाम लगाया इसमें आप देख सकते है।

रोचक जानकारी (Interesting Information)

सच्ची घटनाओं से प्रेरित और वास्तविक जीवन पर आधारित यूपी कैडर के आईपीएस नवनीत सिकेरा जो 2000 के दशक की शुरुआत में मुजफ्फरनगर में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) के रूप में तैनात थे।

शैलियां (Genre)

  • अपराध (Crime)

टीम (Team)

  • लेखक – आकाश मोहमीन, जय शीला बंसल, रोहित चौहान
  • निर्देशक – जतिन सतीश वाग्ले
  • अभिनय – मोहित रैना, अभिमन्यु सिंह, सिद्धार्थ कपूर, बिदिता बैग, सनी हिंदुजा, रश्मि राजपूत, प्रदीप नागर, गुलकी जोशी, फिरोज खुर्शीद खान, रवि पांडे, अमित के सिंह और अधिक कलाकार

Bhaukaal – Mx Player


8. Code M – Zee5 & Alt Balaji

श्रृंखला में जेनिफर विंगेट, तनुज विरवानी और रजत कपूर शामिल हैं। टीवी सीरियल से अपनी पहचान बनाने वाली जेनिफर विंगेट Code M को भी सफल बनाया है।

सैन्य वकील मेजर मोनिका (जेनिफर विंगेट) मेहरा को एक सैन्य अधिकारी की मौत होने पर केस सुलझाने के लिए बुलाया जाता है। जो दूर से देखने पर काफी सुलझा हुआ लगता है। लेकिन असल में सच्चाई कुछ अलग ही होती है।

शैलियां (Genre)

  • रहस्य | थ्रिलर (Mystery | Thriller)

टीम (Team)

  • लेखक – शुभ्रा चटर्जी, अपर्णा नादिग अनिरुद्ध गुफा, सुलगना चटर्जी
  • निर्देशक – अक्षय चौबे
  • अभिनय – जेनिफर विंगेट, तनुज विरवानी, आलेख कपूर, केशव साधना, कुंदन रॉय, रजत कपूर, मेघना कौशिक, चारुदत्त सपरा, कश्यप हर्ष शंगारी, बी। शांतनु और अधिक कलाकार


9. Badnaam Gali – Zee5

बदनाम गली एक कॉमेडी सीरीज है। जो आपको काफी हँसाती है। अगर कलाकार की बात करे तो पतरालेखा पॉल और दिव्येंदु शर्मा दोनों ने ही अपनी छाप छोड़ी है। जो वाकई देखने लायक है।

कहानी में पतरालेखा पॉल (नयोनिका) एक सेरोगेट माँ है। लेकिन आस पास के लोगो को उसके चरित्र पर शक है। कहानी धीरे धीरे कॉमेडी से भावुक हो जाती है। जो एक सन्देश छोड़ती है। आपको पसंद आएगा।

शैलियां (Genre)

  • कॉमेडी (Comedy)

टीम (Team)

  • लेखक – रवि भूषण, मोहिन्दर प्रताप सिंह, शाबिअ वालिए
  • निर्देशक – अश्विन शेट्टी
  • अभिनय – पत्रलेखा पॉल, दिव्येंदु शर्मा, डॉली अहलुवाली, परितोष सैंड, बिल्ला, नितिन पराशर और अधिक कलाकार

Badnaam Gali – Zee5


10. Bard of Blood feat. Emraan Hashmi – Netflix

इमरान हाश्मी की पहली वेब सीरीज ने काफी अच्छा प्रदर्शन किया है। अभिनय और निर्देशन का अच्छा जोड़ देखने को मिलता है। फिल्माये गए दृश्य और जगह भी आपको काफी पसंद आएगी।

4 भारतीय ख़ुफ़िया अधिकारी कुछ जानकारी भारत को देने की कोशिश करते है। लेकिन उन्हें पकड़ लिया जाता है। फिर मिशन को पूरा करने के लिए पूर्व जासूस कबीर सिंह (इमरान हाश्मी ) को भेजा जाता है। अगर आपको सस्पेंस और एक्शन पसंद है तो आपको यह जरूर देखनी चाहिए।

रोचक जानकारी (Interesting Information)

  • शाहरुख खान को उपन्यास की पटकथा इतनी पसंद आई कि उन्होंने इसे बनाने का फैसला किया।
  • इमरान हाशमी की पहली वेब-सीरीज़।

शैलियां (Genre)

  • कार्रवाई | साहसिक कार्य | नाटक | थ्रिलर (Action | Adventure | Drama | Thriller)

टीम (Team)

  • लेखक – बिलाल सिद्दीकी
  • निर्देशक – ऋभु दासगुप्ता
  • अभिनय – इमरान हाशमी, सोभिता धूलिपाला, जयदीप अहलावत , शिशिर शर्मा, अंकित हंस, विकास शुक्ला, अक्षत चोपडा, विनीत कुमार और अधिक कलाकार

Bard of Blood feat. Emraan Hashmi – Netflix

दोस्तों! आपको ये हमारा “Top 10 Web Series 2020 in Hindi, Best Hindi Web Series” का कलेक्शन कैसा लगा हमें जरूर बताएं।

इन्हे भी पढ़ें –

आशा करता हूँ आपको ये जानकारी जरूर पसंद आयी होगी। अगर आपको ये जानकारी पसंद आयी हो तो जरूर Comment Box में बताएं और अगर आप कुछ पूछना या बताना चाहते है तो कृपया Comment करे, मैं जरूर Reply देनें की कोशिश करूँगा।

Jitendra Prajapati Administrator
संस्थापक www.HindiPlus.in
दोस्तों, मेरा नाम जितेन्द्र प्रजापति है। मैं B.Com ग्रेजुएट हूँ। अभी एक MNC में कार्यरत हूँ। मुझे नयी जानकारी से भरे आर्टिकल पढ़ना और लिखना बहुत पसंद है।
follow me

2 thoughts on “Top 10 Web Series 2020 in Hindi, Best Hindi Web Series जो देखनी चाहिए”

Leave a Comment