न्यूज़ रिपोर्टर कैसे बने ? मीडिया में जॉब कैसे करें ? न्यूज़ रिपोर्टर कोर्स।

दोस्तों जब हम अपने पसंदीदा न्यूज़ एंकर को देखते या सुनते है तो हमे भी कभी न कभी यह काम करने का मन करता है। लेकिन अब प्रश्न यह है की “न्यूज़ रिपोर्टर कैसे बने ? मीडिया में जॉब कैसे करें ? न्यूज़ रिपोर्टर कोर्स।” तो आज हम आपको इसके बारे में सभी जानकारी उपलब्ध कराएँगे।

तो आइये जानते है की न्यूज़ रिपोर्टर कैसे बने ?

Index – न्यूज़ रिपोर्टर कैसे बने ?
 [hide]

न्यूज़ रिपोर्टर का क्या काम होता है ?

जो भी घटनाएं हमारे आस पास घट रही है। उसकी सच्ची और सही जानकरी आप तक पहुँचाना ही एक न्यूज़ रिपोर्टर का काम होता है। यह एक बहुत बड़ी जिम्मेदारी होती है। यह जानकारी किसी भी तरह से दी जा सकती है। जैसे टीवी, रेडियो, अख़बार, इंटरनेट आदि के माध्यम से।

हम जो भी न्यूज़ देखते, सुनते या पढ़ते है। उसके पीछे कोई अकेला व्यक्ति नहीं होता है। उसके पीछे एक पूरी टीम होती है। तब जाकर हमे कोई न्यूज़ मिलती है। एक न्यूज़ के पीछे कैमरामैन, एंकर, एडिटर, राइटर, वॉइस एडिटर आदि होते है। इन सबके सहयोग से एक न्यूज़ रिपोर्ट बनती है। इसे ही न्यूज़ रिपोर्टर कहते है।

पत्रकार या न्यूज़ रिपोर्टर बनने के लिए क्या योग्यता/हुनर होना जरुरी है ?

  • आपकी कम्युनिकेशन स्किल काफी अच्छी होनी चाहिए।
  • हिंदी और इंग्लिश भाषा में काफी अच्छी पकड़ होनी चाहिए।
  • किसी की बात को सुनना और निष्कर्ष निकलना, दोनों में अच्छी समझ होना जरुरी है।
  • शब्दों को सही ढंग से परोसना, सीधी बात करना।
  • अपने हाव-भाव पर पूरा नियंत्रण होना।
  • किसी से बिना डरे अपनी बात रखना।
  • गलतियों को बिना देरी किये सुधारना।
  • कैमरे का सामना करना आना चाहिए।
  • सामान्य ज्ञान की अच्छी समझ होना जरुरी है।
  • छोटी बड़ी घटनाओं के बारे सही जानकारी होना।

News Reporter/News Anchor बनने के लिए शैक्षणिक योग्यता किंतनी होनी चाहिए?

अगर आप एक न्यूज़ रिपोर्टर या न्यूज़ एंकर बनना चाहते है तो आपको कम से कम 12th पास होना पड़ेगा। उसके बाद ही आप मास कम्युनिकेशन के क्षेत्र में जा सकते है। इस बात से कोई फर्क नहीं पड़ता है की आपने 12th किस Stream से की है (Arts, Science, Commerce) आप किसी भी स्ट्रीम से 12th पास करके मास कम्युनिकेशन में जा सकते है। इसके लिए आपको बारहवीं में 50% नंबर लेन पड़ेंगे।

News Anchor / News Reporter के लिए एडमिशन कैसे होता है ?

सरकारी कॉलेज में एडमिशन के लिए Entrance Exam देना होता है। उसके बाद मेरिट के आधार पर एडमिशन दिया जाता है। सरकारी कॉलेज में एडमिशन लेना थोड़ा मुश्किल होता है। लेकिन उसमे फीस भी काम होती है।

अब बात करते है प्राइवेट कॉलेज की, तो इसमें अड्मिशन लेना थोड़ा आसान होता है। पर इसमें फीस अधिक होती है। प्राइवेट कॉलेज में भी Entrance Exam लिया जाता है। उसके बाद ही एड्मिशन दिया जाता है। पर कुछ कॉलेज ऐसे भी है जो 12th के नंबर के आधार पर एडमिशन दे देते है।

IIMC क्या है ?

इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ़ मास कम्युनिकेशन को ही IIMC कहा जाता है। IIMC का उद्घाटन साल 1965 में श्रीमती इंदिरा गाँधी के द्वारा किया गया था। यह एक सरकारी संस्थान है। इसका मुख्य उद्देश्य है भारत की आधुनिक तकनीक का पूर्ण इस्तेमाल करके जन संचार को मजबूत करना।

IIMC की फुल फॉर्म क्या है ?

IIMC Full Form in English

Full Form of IIMC is – Indian Institute of Mass Communication

IIMC Full Form in Hindi

आईआईएमसी की फुल फॉर्म हिंदी में है – भारतीय जन संचार संस्थान

Mass Communication क्या है ? इसमें कौन कौन से कोर्स होते है?

Mass Communication कोर्स पत्रकारिता और जन संचार से सम्बंधित कोर्स है। इस कोर्स में आपको टीवी, रेडियो, अख़बार आदि में जनसंचार करने के बारे में सिखाया जाता है। अगर आप किसी अच्छे इंस्टिट्यूट से Mass Communication कोर्स करते है तो आपको भविष्य में अच्छी नौकरी मिल सकती है। मीडिया कोर्स में आपको पैसो के साथ साथ पहचान भी मिलती है।

Mass Communication में 3 तरह के कोर्स होते है। पहला सर्टिफिकेट कोर्स इसे शार्ट टर्म कोर्स भी कहते है। दूसरा डिप्लोमा कोर्स होता है। और तीसरा होता डिग्री कोर्स जैसे (बेचलर ऑफ़ जर्नलिज्म एंड मास कम्युनिकेशन )। आपको डिग्री कोर्स ही करना चाहिए। क्योंकि आजकल प्रतियोगिता अधिक हो गयी है। इसलिए आपको डिग्री कोर्स करने पर ही ध्यान देना चाहिए।

पत्रकारिता के लिए कुछ प्रमुख इंस्टिट्यूट कौन से है ?

भारत में पत्रकारिता कोर्स करने के लिए बहुत सारे इंस्टिट्यूट है। लेकिन उनमे से कुछ प्रमुख है। आज हम आपको उनकी एक लिस्ट दे रहे है। जो नीचे दी गयी है। आप उनके बारे में अगर अधिक जानना चाहते है तो उनकी ऑफिसियल वेबसाइट पर जा कर पूरी जानकारी ले सकते है।

Journalism Course के लिए भारत के प्रमुख इंस्टिट्यूट।

  • इंडियन अकादमी ऑफ़ मॉस कम्युनिकेशन, चेन्नई
  • श्री औरबिन्दो इंस्टिट्यूट ऑफ़ मॉस कम्युनिकेशन, पांडिचेरी
  • श्री श्री सेंटर फॉर मीडिया स्टडीज, बेंगलुरु
  • इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ़ मॉस कम्युनिकेशन, दिल्ली
  • अनवर जमाल किदवई मॉस कम्युनिकेशन एंड रिसर्च सेंटर, दिल्ली
  • इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ़ जर्नलिज्म एंड न्यूज़ मीडिया, बेंगलुरु
  • इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ़ जर्नलिज्म एंड न्यूज़ मीडिया, दिल्ली

Journalism Course के लिए दिल्ली के प्रमुख इंस्टिट्यूट।

  • Indian Institute of Mass Communication (IIMC)
  • Lady Shri Ram College for Women, University of Delhi
  • Anwar Jamal Kidwai Moss Communication & Research Center
  • Sardar Patel College of Communication and Management
  • Delhi College of Arts and Commerce, University of Delhi
  • Kalindi College, University of Delhi
  • Kamla Nehru College, University of Delhi
  • Maharaja Agrasen College, University of Delhi
  • Delhi Film Institute

Journalism Course के लिए मुम्बई के प्रमुख इंस्टिट्यूट।

  • Jai Hind College
  • Ramniranjan Jhunjhunwala College of Arts, Science and Commerce
  • KJ Somaiya Institute of Management
  • Maharshi Dayanand College of Arts, Science and Commerce (MDCASC)
  • Wilson College
  • Xavier Institute of Communications
  • St. Xavier’s College, Mumbai
  • Kishinchand Chellaram College
  • Sophia College for Women

Journalism Course के लिए चेन्नई के प्रमुख इंस्टिट्यूट।

  • Madras Christian College
  • Amity University Online
  • Anna University
  • DigiGrad by Social Beat
  • UNOM – University of Madras
  • Hindustan Institute of Technology & Science
  • Remo International College

कोर्स की फ़ीस कितनी होती है?

अगर पत्रकारिता से जुड़े कोर्स की फीस की बात करें तो यह अलग अलग होती है। सभी कॉलेज अपनी फीस अलग अलग रखते है। सरकारी कॉलेज में फीस काम होती है। और प्राइवेट कॉलेज में फीस ज्यादा होती है। फीस कोर्स पर भी निर्भर करती है की आप कौन सा कोर्स करेंगे।

प्राइवेट कॉलेज की बात करें तो वँहा एडमिशन लेना थोड़ा आसान होता है। कई कॉलेज Entrance Exam लेते है और उसके अनुसार एडमिशन देते है पर कई कॉलेज 12th class के नंबर पर भी एड्मिशन दे देते है। फीस लगभग 30, 35 हजार रुपये से लेकर 2 लाख तक हो सकती है।

सरकारी कॉलेज में एडमिशन लेना थोड़ा कठिन होता है। वँहा पर Entrance Exam देना होता है। फिर मेरिट के अनुसार ही एड्मिशन होता है। फीस 8, 9 हजार रुपये से लेकर 30 हजार रुपये तक हो सकती है।

निष्कर्ष

दोस्तों ! आज हमने आपको आज के विषय “न्यूज़ रिपोर्टर कैसे बने ? मीडिया में जॉब कैसे करें ? न्यूज़ रिपोर्टर कोर्स।” के बारे में सभी जानकारी देने की कोशिश की है। उम्मीद है आपको जरूर पसंद आया होगा। अगर आपके मन में अभी भी कोई प्रश्न है तो कमेंट में बताएं।

यह भी पढ़े –

आशा करता हूँ आपको ये जानकारी जरूर पसंद आयी होगी। अगर आपको ये जानकारी पसंद आयी हो तो जरूर Comment Box में बताएं और अगर आप कुछ पूछना या बताना चाहते है तो कृपया Comment करे, मैं जरूर Reply देनें की कोशिश करूँगा।

Jitendra Prajapati Administrator
संस्थापक www.HindiPlus.in
दोस्तों, मेरा नाम जितेन्द्र प्रजापति है। मैं B.Com ग्रेजुएट हूँ। अभी एक MNC में कार्यरत हूँ। मुझे नयी जानकारी से भरे आर्टिकल पढ़ना और लिखना बहुत पसंद है।
follow me

1 thought on “न्यूज़ रिपोर्टर कैसे बने ? मीडिया में जॉब कैसे करें ? न्यूज़ रिपोर्टर कोर्स।”

Leave a Comment