NCS Registration कैसे करें, Free सरकारी नौकरी ID Card कैसे पायें?

दोस्तों, आज हम सीखेंगे की “NCS Registration कैसे करें, Free सरकारी नौकरी ID Card कैसे पायें?” National Career Service या NCS एक सरकारी वेबसाइट है। देश भर में 1000+ रोजगार एक्सचेंज हैं जो संबंधित राज्य सरकारों द्वारा संचालित किए जा रहे हैं। इसका उद्देश्य रोजगार बाजार में विभिन्न हितधारकों को एक डिजिटल मंच प्रदान करने वाले इन एक्सचेंजों को आईटी-सक्षम कैरियर केंद्रों में बदलना है।

NCS Registration कैसे करें, Free सरकारी नौकरी ID Card कैसे पायें?

  • National Career Service या NCS क्या है ?
  • NCS पर Registration करने से क्या फायदा होगा ?
  • राष्ट्रीय कैरियर सेवा (NCS) पर Registration कैसे करते है ?
  • मोबाइल और ईमेल आईडी को वेरीफाई करना
  • एजुकेशनल और एक्सपीरियंस को डालना
  • NCS में अपनी Location को डालना
  • वीडियो प्रोफाइल को डालना
  • NCS ID-Card Download करना
  • Resume को Download करना

National Career Service या NCS क्या है ?

राष्ट्रीय कैरियर सेवा (एनसीएस) परियोजना, श्रम और रोजगार मंत्रालय (भारत) द्वारा शुरू की गई एक मिशन मोड परियोजना है, जो देश भर में मौजूदा Employment Exchange सेट-अप का नाम बदलकर देश भर में कुशल कैरियर संबंधी सेवाएं स्थापित करने के लिए है। आईटी-सक्षम कैरियर केंद्रों में। यह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा 20 जुलाई 2015 को सरकार द्वारा सही कौशल प्रदान करने और रोजगार सृजन पर केंद्रित के रूप में लॉन्च किया गया था।

NCS पर Registration करने से क्या फायदा होगा ?

जब आप National Career Service पर Registration करेंगे तो एक जॉब आईडी जनरेट होगा जिसको आप डाउनलोड करके जहां पर भी जॉब के लिए अप्लाई करेंगे वहां पर आप उस आईडी को शो कर सकते हो और सारे Government Latest Jobs है उसके अपडेट आपके फोन और ईमेल आईडी पर ही आएंगे साथ ही आपको कैरियर काउंसलिंग हेल्पलाइन नंबर और गाइडेंस भी इस पर मिल जाएगा तो यह सारे फायदे होंगे एनसीएस पर अकाउंट बनाने पर।

राष्ट्रीय कैरियर सेवा (NCS) पर Registration कैसे करते है ?

आज हम एनसीएस नेशनल करियर सर्विस पर अकाउंट बनाने वाले हैं सबसे पहले आपको इस लिंक पर क्लिक करना होगा

National Career Service

इस लिंक पर पहुँच नेशनल करियर सर्विस की वेबसाइट पर अब आप जॉब सीकर पर क्लिक कर दें। यंहा आपको “New User /Sign Up” साइन अप पर क्लिक करें।

फिर आपके सामने एक फॉर्म आ जायेगा जंहा आपके बारे में सभी जानकारी मांगी जाएँगी जैसे –

  • Register As
  • Name
  • Gender
  • Unique Identification(UID) Type
  • Date of Birth
  • Guardian/Father’s Name
  • Highest Education Level
  • State
  • Email ID
  • Mobile Number
  • Password
  • Choose Your Username
  • Key Skills
  • Enter Security Code

इसके बाद आपको सारी Term and Conditions और पढ़कर “Submit” पर क्लिक करना है।

मोबाइल और ईमेल आईडी को वेरीफाई करना

अब आपको मोबाइल और ईमेल आईडी को वेरीफाई करना होगा आपके दी हुई ईमेल आईडी और मोबाइल नंबर पर Code आएगा जिसे आपको यहां डालकरवेरीफाई को दबाना होगा। अब आपका Account बन चुका है तो यूजर नेम और पासवर्ड डालकर लॉग इन कर सकते है।

एजुकेशनल और एक्सपीरियंस को डालना

अब आप अपनी प्रोफाइल पर जाकर अपनी एजुकेशनल और एक्सपीरियंस के बारे में डिटेल देना होगा सबसे पहले अपनी स्किल्स लिखें और आप कितने दिन में ज्वाइन कर पाएंगे अभी अगर कहीं काम करते हो कितनी सैलरी है अगर आप अपनी वर्क एक्सपीरियंस को और ऐड करना चाहें तो यहां प्लस पर क्लिक करके ऐड कर सकते हैं।

NCS में अपनी Location को डालना

अपनी प्रेजेंट लोकेशन यानी कहां पर जॉब कर पाएंगे उसे लिखकर सेव करना होगा Personal Information में आप अपनी एक पासपोर्ट साइज फोटो लगा दीजिए नेम, जेंडर, आदि लिखकर सेव करें।

वीडियो प्रोफाइल को डालना

आप वीडियो प्रोफाइल में अपना एक 8 सेकंड का वीडियो डाल सकते हैं जिसमें आप अपना Introduction दे सकते है। यहां आपको केरियर काउंसलर भी मिल जाएंगे जिनके फोन नंबर यहां पर आपको मिलेंगे और अवेलेबिलिटी भी।

NCS ID-Card Download करना

दोस्तों अगर आप अपना ID Card डाउनलोड करना चाहते है तो आप अपनी प्रोफाइल में जाकर ID-Card पर क्लिक करते ही पीडीएफ में आपका NCS ID-Card मिल जाएगा। अच्छी बात यह है कि अब आप अपना नंबर हर गवर्नमेंट जॉब में लिख सकते हो और

Resume को Download करना

अगर आप View and Download Resume पर क्लिक किया तो आपको एक Resume भी बनकर आ जाएगा इसलिए जितनी ज्यादा इंफॉर्मेशन आप देंगे उतनी अच्छी फाइल मिलेगी और ज्यादा से ज्यादा जॉब अलर्ट भी मिलेंगे।

दोस्तों अगर आपको एक अच्छा Resume बनाना नहीं आता है तो आप इसे पढ़कर एक अच्छा और Attractive Resume बना सकते है लिंक निचे है

How to Write a Resume? Professionally | पूरी जानकारी

आप लोगों ने एनपीएस अकाउंट बना लिया और साथ में उसका एक जॉब कार्ड आई कार्ड का आपका जनरेट हो गया अब आप इसको अपने Resume में भी अपडेट कर लीजिएगा साथ में जितने भी लेटेस्ट गवर्नमेंट जॉब आएंगे वह आपके फोन और ईमेल आईडी पर ही सीधे आएंगे तो आप अलर्ट रहिएगा।

Work From Home करें वो भी सरकारी वेबसाइट National Career Service के साथ

आशा करता हूँ आपको ये जानकारी जरूर पसंद आयी होगी। अगर आपको ये जानकारी पसंद आयी हो तो जरूर Comment Box में बताएं और अगर आप कुछ पूछना या बताना चाहते है तो कृपया Comment करे, मैं जरूर Reply देनें की कोशिश करूँगा।

Jitendra Prajapati Administrator
संस्थापक www.HindiPlus.in
दोस्तों, मेरा नाम जितेन्द्र प्रजापति है। मैं B.Com ग्रेजुएट हूँ। अभी एक MNC में कार्यरत हूँ। मुझे नयी जानकारी से भरे आर्टिकल पढ़ना और लिखना बहुत पसंद है।
follow me

2 thoughts on “NCS Registration कैसे करें, Free सरकारी नौकरी ID Card कैसे पायें?”

Leave a Comment