नमस्कार दोस्तों क्या आप भी Online/घर से पैसा कमाना चाहते है. और आपको अभी तक कोई भी ऐसा Platform नहीं मिला जंहा से आप पैसा कमा सके या फिर अगर कुछ मिले भी है तो वो सारे Fraud थे. तो दोस्तों मैं आज आपको बताऊंगा की “How To Make Money From Your House?” और ये सभी Platform, Fraud नहीं हैं, आप यंहा से Long Term Genuine पैसा कमा सकते है. तो आइये देखते है :-
How To Make Money From Your House? 15 आसान तरीके
1. Whatsapp से कमाएं पैसे
हम सब Whatsapp को अच्छी तरह से जानते है. Whatsapp को दुनिया में करोडो लोग इस्तेमाल करते है. व्हाट्सप्प एक Personal Messaging App है. इसलिए ये लगभग हर किसी के Phone में होती है. अब बात करते है की आप इस Application से पैसे कैसे कमा सकते है.
आजकल हर किसी व्यक्ति के पास Internet है, सभी कुछ भी Content चुटकियो में डाउनलोड कर लेते है. आप इस का ही फायदा उठा सकते है. जैसे Openload.co एक वेबसाइट है जो आपको एक प्लेटफार्म देती है जंहा आप कोई भी फाइल (MP3, Video, Audio etc.) रख सकते है. और उसका लिंक Whatsapp पर शेयर कर है, यह वेबसाइट हर एक Share पर कुछ पैसे देती है. आप अपने जान पहचान वालो, दोस्तों रिश्तेदारों तो अपने द्वारा अपलोड किये गानों, वीडियो, मूवी आदि का लिंक का लिंक शेयर कर के पैसे कमा सकते है.
2. Make Money from Instagram
आजकल Instagram लोगो के बीच काफी लोकप्रिय होता जा रहा है. 99 प्रतिशत उम्मीद है की आपका भी Instagram पर अकाउंट जरूर होगा। यह एप्लीकेशन बहुत तेजी से वृद्धि कर रही है. दोस्तों अगर आपके इंस्टाग्राम अकाउंट पर भी अच्छी खासी Following है तो आप भी पैसे कमा सकते है. वैसे एक बात आपको जान लेनी चाहिए की इंस्टाग्राम किसी भी तरह पैसे नहीं देता है. अगर आपके लगभग 8000 से 10,000 followers है तो आप Paid Post या फिर कहे की Promotion Post के जरिये भी एक पोस्ट से 5000 से 8000 रुपये तक कमा सकते है. उसके लिए आपको अपनी प्रोफाइल काफी अच्छी बनानी होगी और Business Email जरूर देनी चाहिए, ताकि कंपनी आपको कांटेक्ट कर सके.
3. Freelancing से भी कमा सकते है पैसे
दोस्तों हर एक व्यक्ति के पास कोई न कोई एक खूबी (Skill) जरूर होती है. और अगर वो इंसान उस Skill को पहचान ले तो वो उसमे काफी तरक्की के साथ साथ पैसे भी कमा सकता है. और जो काम हमें पसंद हो, तो उसे करने में मन भी लगता है और उसे हम काफी तेज़ी से करते है वो भी बिना थके. तो अगर आपके पास भी कोई ऐसी स्किल है तो आप भी घर बैठे काफी अच्छे पैसे कमा सकते है. Upwork, Freelancer, Fiverr कुछ ऐसी ही वेबसाइट है तो आपको अपनी पसंद अनुसार काम करने का मौका देती है. जिसे आप घर बैठकर आसानी से $10 – $20 कमा सकते है.
4. Facebook भी है कमाई का जरिया
जैसाकि हम सब जानते है जानते है आज के समय Facebook पूरी दुनिया में इस्तेमाल किया जाने वाला Social Media प्लेटफार्म है. इसके Users भी करोडो में है. हर कोई अपने कई घंटे फेसबुक पर ही लगता है. आप भी इसका इस्तेमाल करके अच्छी कमाई कर सकते है. इसके लिए आपको एक Facebook Page बनाना होगा। आप उसे पेज पर अपने या फिर किसी कंपनी के प्रोडक्ट Sale करके भी अच्छी खासी कमाई कर सकते है. ऐसे काफी लोग है जो इस तरह हर महीने करीब 20,000 तक कमा लेते है.
5. Domain Buy and Sale
दोस्तों इस समय Domain Buy and Sale का काम काफी तेजी पकड़ रहा है. इसके लिए आपको थोड़ी रिसर्च करनी पड़ती है, और फिर एक डोमेन को खरीदना होता है. पर हाँ ध्यान रहे आपको Domain कुछ ऐसा लेना होता है जिसका नाम थोड़ा अच्छा हो, ताकि जब आप उसे Sale करेंगे तो लेने वाले को एक बार पढ़ने पर ही समझ आ जाना चाहिए। जैसे Domain Extension अगर .Com और .In है तो काफी Chance बढ़ जाते है की आपको अच्छी कीमत मिल जाएगी। अगर आप भी Domain Buy and Sale करना चाहते है तो Flippa.com एक अच्छी वेबसाइट जो आपकी मदद करेगी।
6. Participate Coding चैलेंज
जिनको भी कंप्यूटर सॉफ्टवेयर कोडिंग के क्षेत्र में जानकारी है वो भी घर बैठे अच्छी रकम कमा सकते है, Techgig.com एक ऐसी ही वेबसाइट है जंहा पर आप अपने कोडिंग का हुनर दिखा कर, घर बैठे काम कर सकते है, इस वेबसाइट पर कई तरह के Coding Challenges चलते रहते है, आप उन Challenge Ko Accept करके उन पर काम कर सकते है.
7. Online Tuition से कमाई का मोका
दोस्तों पढाई एक मात्र ऐसा रास्ता है जो इंसान की जिंदगी बदल सकता है, हर इंन्सान को एक न एक विषय में जरूर रूचि होती है फिर जाहे वो विज्ञान हो या फिर गणित। अगर आप भी किसी विषय में रूचि रखते है और उस विषय में काम करके पैसा कामना चाहते है, तो हाँ आप अपनी नौकरी के साथ साथ Online काम करके अपने धन को बढ़ा सकते है. जी हाँ मै बात कर रहा हूँ ऑनलाइन tuition देने की.
Tutor.com एक ऐसी ही वेबसाइट है जो आपको मौका देती है ऑनलाइन पैसा कमानी की और बदले में आपको Tuition देना है. जंहा आप अपने अनुसार कोई भी विषय चुन सकते है, आपके आप एक से अधिक विषय चुनने के भी विकल्प है. अगर आप पढाई के क्षेत्र में रूचि रखते/रखती है तो आपको जरूर एक बार आजमाना चाहिए।
8. Video Editing से कमाई
आप सभी जानते है की आज का समय इंटरनेट का समय बन चूका है, हमारे आसपास लगभग सभी के पास Smart Phone है. जिसमे Social Media काफी तेजी से वृद्धि कर रहा है. जैसे Facebook, Youtube , Tiktok आदि. दोस्तों आप यह भी जानते है की इन सभी प्लेटफार्म पर Video काफी Trend कर रहे है. इन सभी प्लेटफार्म पर जो भी Stars होते है वो अपनी वीडियो को एडिट करने के लिए पैसे भी देते है. आप इन्ही वीडियो को एडिट कर के भी पैसे कमा सकते है. शायद आपको मेरी बात का विश्वास नहीं हो रहा होगा पर हाँ ऐसा है, यदि आप Video Edit करने में expert है तो आप यह काम ऑनलाइन कर सकते है. Fiverr एक ऐसी ही वेबसाइट है जंहा आप यह काम कर सकते है और महीने के 15,000 से 20,000 रूपये आसानी से कमा सकते है.
How To Make Money From Your House? 15 आसान तरीके
9. Amazon/Flipkar से जुड़कर
अगर आप कोई भी Business करते है चाहे वो बड़ा हो या फिर छोटा, तो आप Amazon और Flipkart से जुड़कर ठीक ठाक मुनाफा कमा सकते है. जी हाँ आप Amazon और Flipkart के ऑनलाइन Seller बन सकते है. आप इसमें काफी तरह के प्रोडक्ट को बेच सकते है जैसे कपडे, खिलौने, बिजली के उपकरण, जुते, महिलाओ की ज्वेलरी ओर भी काफी कुछ, आपको जानकर हैरानी होगी की इन वेबसाइट पर रोजाना लाखो प्रोडक्ट बिकते है, आप भी उनमे से एक हो सकते है और अपने बिज़नेस को बढ़ा सकते है. दोस्तों ध्यान रहे जो भी Seller पुराने होते है और अपनी सर्विस का ध्यान रखते है ग्राहक और वेबसाइट भी उनको Promote करती है.
10. Car/Bike से कमाई
आजकल शहरो में वाहनो की काफी भीड़ हो गयी है. जिसकी वजह से घर से ऑफिस जाने में काफी समय लगता है. इस समय को बचाने के लिए लोगो ने अपनी गाड़ियों की जगह Ola/Uber की बाइक सर्विस को लेना शुरू कर दिया है. और जब इस सर्विस का ज्यादा इस्तेमाल होने लगा तो कंपनी ने इस और ज्यादा ध्यान देना शुरू कर दिया है. तो दोस्तों अगर आपके पास भी कोई ऐसा वाहन है जिसे आप ज्यादा इस्तेमाल नहीं करते है तो आप भी उसे Ola/Uber में लगा कर पैसा कमा सकते है. आपको अपने वाहन की पूरी जानकारी मोबाइल पर ही मिल जाती है. यह एक अच्छा विकल्प हो सकता है.
11. Virtual Assistant
मित्रो अगर आपकी Communication Skill अच्छी है तो आप Remote.Co पर जा कर काम कर सकते है. यह वेबसाइट आपको घर से काम करने की इजाजत देती है. इसके लिए आपकी इंग्लिश Communication काफी अच्छी होनी चाहिए। अगर आपकी communication अच्छी नहीं है तो आपको घबराने की जरुरत नहीं है क्योंकि ग्राहक से क्या बोलना है यह Script आपको पहले ही जाती है जिसे पढ़ कर आप काम कर सकते है. यह काम शुरू करने के लिए आपके पास Laptop/Desktop, इंटरनेट होना चाहिए।
12. Software Review
Softwareadvice, G2Crowd ये दो वेबसाइट ऐसी है जंहा आप नयी बनाई गयी Mobile application और website को Review करके भी पैसा कमा सकते है. मित्रो online पैसा कमाने का यह सबसे आसान तरीका है. आपको सिर्फ मोबाइल application अपने मोबाइल में Install करके उसे इस्तेमाल करना है और उसके feedback देने है. ठीक इसी तरह वेबसाइट को भी Use करना है और अपना Feedback देना है.
13. फोटोग्राफी से कमाई
दोस्तों अगर आप को भी फोटो लेना पसंद है और आप भी अच्छे अच्छे फोटो लेते है तो आप उन फोटो को ऑनलाइन Sale करके पैसा कमा सकते है. Upwork और Fiverr इन वेबसाइट पर जा कर आप Online Photography में काम कर सकते है. इन साइट पर काफी सारे International Client होते है जो आपके काम के काफी अच्छे पैसे देते है. और अगर आप अपना काम पूरी मेहनत और लगन से करते है तो वो आपके Future में अच्छे क्लाइंट बन सकते है.
14. Blogging
शायद आप में से कई Reader जानते होंगे की आप Blogging से भी पैसा कमा सकते है. अगर नहीं तो मै आपको बता दूँ की आप Blogging से भी पैसा कमा सकते है, इसके लिए आपको एक वेबसाइट बनानी होगी जिस पर कुछ ब्लॉग लिखने होंगे उसके बाद अपनी वेबसाइट पर Google Adsense के द्वारा आप पैसे कमा सकते है. पर ध्यान रहे ये एक काफी लम्बा Process है. जिसमे आपको कमाई करने में काफी समय लग सकता है.
15. Game खेंलें और पैसे कमाएं
मित्रों ये मेरा पसंदीदा ऑनलाइन पैसा कमाने का एक तरीका है. जिसमे आप Game खेलने के साथ साथ पैसा भी कमा सकते है और लोगो के बीच में काफी अपना नाम और प्रसिद्धि पा सकते है. इसके लिए आपके पास एक Gaming PC और High Speed Internet होना चाहिए। अगर आपके पास ये सब नहीं है तो भी आप अपने Smart Phone से भी कर सकते है. YouTube Gaming Platform के साथ आप Live गेम खेल सकते है और आसानी से पैसा कमा सकते है.
How To Make Money From Your House? 15 आसान तरीके
इन्हे भी पढ़ें –
दोस्तों यंहा मैंने आपको “How To Make Money From Your House” पर जानकारी देने की कोशिश की है. आशा करता हूँ आपको ये जानकारी जरूर पसंद आयी होगी। अगर आपको ये जानकारी पसंद आयी हो तो जरूर Comment Box में बताएं और अगर आप कुछ पूछना या बताना चाहते है तो कृपया Comment करे, मैं जरूर Reply देनें की कोशिश करूँगा।
Jitendra Prajapati
Administrator
दोस्तों, मेरा नाम जितेन्द्र प्रजापति है। मैं B.Com ग्रेजुएट हूँ। अभी एक MNC में कार्यरत हूँ। मुझे नयी जानकारी से भरे आर्टिकल पढ़ना और लिखना बहुत पसंद है।
email
2 thoughts on “How To Make Money From Your House? 15 आसान तरीके”