दोस्तों ! आज हम जानेंगे Delhi Government Jobs Portal के बारे में। कोरोना महामारी की वजह से हजारों व्यक्तियों की नौकरियाँ जा चुकी है। इस कारण को ध्यान में रखते हुए दिल्ली सरकार ने एक अच्छी शुरुआत की है। दिल्ली सरकार ने एक जॉब पोर्टल लॉन्च किया है। जिसमे अभी तक 8,50,000 से भी ज्यादा नौकरियों का विज्ञापन दिया जा चूका है। इसमें कई ऐसी नौकरियाँ भी है जिन्हे आप अपने घर से (Work from Home) भी कर सकते है। तो आइये जानते है Delhi Government Jobs Portal के बारे में।
आज हम जानेंगे
- Delhi Government Jobs Portal 2020 क्या है?
- किस तरह की नौकरियाँ है?
- दिल्ली सरकार जॉब्स पोर्टल पर कैसे अप्लाई किया जाता है?
Delhi Government Jobs Portal 2020 क्या है?
दिल्ली सरकार ने कोरोना महामारी के समय एक जॉब पोर्टल लॉन्च किया है। ताकि लोगो को अधिक से अधिक नौकरियाँ मिल सके। यह पोर्टल एक मध्यस्थता का काम करता है। जैसे जिस कंपनी को काम करवाने के लिए लोगो की जरुरत है वो यँहा जॉब का विज्ञापन दे देते है। इसके विपरीत जिन लोगो को नौकरी की जरुरत है वो यँहा से अप्लाई कर सकते है।
किस तरह की नौकरियाँ है? What kind of jobs are there?
यँहा पर सभी तरह की नौकरिया उपलब्ध है। जैसे अकाउंटेंट, कृषि क्षेत्र एवं पशु पालन, वास्तुकार / इंटीरियर डिजाइनर, बैक ऑफिस / डाटा एंट्री, ब्यूटिशियन / स्पा / वेलनेस, केयर टेकर/ घरेलू सहायिका/ मेड, कन्स्ट्रक्शन, कंटेंट लेखक, रसोइया / बावर्ची , ग्राहक सहायता / टेली कॉलर, डिलीवरी आदि। यह कोई सरकारी नौकरी के लिए पोर्टल नहीं है।
दिल्ली सरकार जॉब्स पोर्टल पर कैसे अप्लाई किया जाता है?
आइये जानते है की Delhi Government Jobs Portal पर अप्लाई कैसे किया जाता है?
स्टेप 01
सबसे पहले आपको अपने ब्राउज़र में जाकर लिखना होगा “http://jobs.delhi.gov.in/” और फिर सर्च करना होगा। उसके बाद आप Delhi Government Jobs Portal पर आ जायेंगे। वँहा पर लिखा हुआ होगा “मुझे नौकरी चाहिए/I want a job” इस पर आपको क्लिक करना है।
स्टेप 02
उसके बाद आप अपना मोबाइल नंबर डालेँगे। आप अपना मोबाइल नंबर वही डालें। जो नंबर चालू हो। क्योंकि उस पर आपको एक OTP मिलेगा। अगर आप बंद नंबर या गलत नंबर डालते है तो आपको OTP नहीं मिलेगा।
स्टेप 03
आपने जो मोबाइल नंबर डाला था उस पर एक OTP आएगा। आप यंहा पर वो OTP डाल कर veify पर क्लिक कर दे।
स्टेप 04
अब आपके सामने एक नया पेज खुल जायेगा। आपको उन सभी फिल्ड को सेलेक्ट करना है जिसमे आप नौकरी करना चाहते है। उसके बाद “Next” पर क्लिक करेँगे।
- अकाउंटेंट Accountant
- कृषि क्षेत्र एवं पशु पालन Agriculture /Farming/Dairy
- वास्तुकार / इंटीरियर डिजाइनर Architect / Interior Designer
- बैक ऑफिस / डाटा एंट्री Back Office / Data Entry
- ब्यूटिशियन / स्पा / वेलनेस Beautician / Spa / Wellness
- केयर टेकर/ घरेलू सहायिका/ मेड Caretaker /Domestic helper/Maid
- कन्स्ट्रक्शन Construction
- कंटेंट लेखक Content Writer
- रसोइया / बावर्ची Cook / Chef
- ग्राहक सहायता / टेली कॉलर Customer Support / Tele Caller
- डिलीवरी Delivery
- चालक Driver
- इवेंट मैनेजमेंट Event Management
- फ़िट्नेस ट्रेनर Fitness
- ग्राफिक / वेब डिजाइनर Graphic / Web Designer
- होम / कॉर्प्रॉट सर्विसेज – पेंटर, प्लम्बर, इलेक्ट्रीशियन, माली आदि Domestic/Corporate services – Painter, Plumber, Electrician, Gardener etc
- चपरासी Housekeeping / Peon
- एचआर / एडमिन HR / Admin
- आईटी / हार्डवेयर / नेटवर्क इंजीनियर IT / Hardware / Network Engineer
- लैब तकनीशियन / फार्मासिस्ट Lab Technician / Pharmacist
- कानूनी Legal
- विनिर्माण Manufacturing
- नर्स / वार्ड बॉय Nurse / Ward Boy
- रिसेप्शनिस्ट Receptionist
- बिक्री /मार्केटिंग/ व्यवसाय विकास Sales /Marketing/ Business Development
- सैनिटेशन / सफाईकर्मी Sanitation /Cleaning
- सुरक्षा कर्मी Security Guard
- दर्जी / डिजाइनर / Tailor / Designer /
- शिक्षा Teaching
- वेटर / स्टूवर्ड Waiter / Steward
- गोदाम / रसद Warehouse / Logistics Management
- प्रोफ़ेसनल आर्टिस्ट/फ़ोटोग्राफ़र/डान्सर आदि
स्टेप 05
अब आपके अपनी व्यक्तिगत जानकारी भरनी होगी। जैसे नाम, लिंग, पढाई, जग़ह आदि। आप इन सभी जानकारी को सही से भरने के बाद “Submit” पर क्लिक करेंगे।
स्टेप 06
अब आपके सामने नौकरियो की लिस्ट आ जाएगी। आप स्क्रॉल करके सभी नौकरियाँ देख सकते है। आप सबसे ऊपर जाकर “District” और “Job Category” को भी चुन सकते है। आपको सभी नौकरियों की जानकारी कुछ इस प्रकार दिखाई देगी। जैसे
- जॉब का नाम
- कंपनी का नाम
- जगह
- वेतन
- विज्ञापन की तारीख़
स्टेप 07
जो भी विज्ञापन आपको सही लगता है आप उस पर क्लिक करके उसके बारे में पढ़ सकते है। इसमें नौकरी के बारे में सभी जानकारी मिलेगी। अगर आप अप्लाई करना चाहते है तो “Apply” पर क्लिक करे और अगर कुछ पूछना चाहते है तो “Whatsapp” पर क्लिक करें। उसके बाद आप चैटिंग करके अधिक जानकारी ले सकते है।
यह भी पढ़े –
- Work From Home करें वो भी सरकारी वेबसाइट National Career Service के साथ
- Amazon Flex के साथ Part Time काम करके ₹140 घंटा तक कमाये
- How To Make Money From Your House? 15 आसान तरीके
- NCS Registration कैसे करें, Free सरकारी नौकरी ID Card कैसे पायें?
1 thought on “Delhi Government Jobs Portal 2020. Work from Home और अन्य नौकरियाँ”