Best Online फ्री कोर्स with सर्टिफिकेट, जैसे Data Science, ML हिंदी/English में

दोस्तों ! जैसे ही हम Machine Learning, Big Data, Artificial Intelegence, Data Science इन बड़े बड़े कोर्स का नाम सुनते है तो, हमें लगता है की यह सब काफी कठिन कोर्स है और महँगे भी। लेकिन ऐसा नहीं है। आज के समय ये सभी High Demand में है। अगर आप इन्हे करते है तो जरूर आपका भविष्य उज्जवल होने वाला है। इसलिए आज हम आपको बताएँगे “Best Online फ्री कोर्स with सर्टिफिकेट, जैसे Data Science, ML हिंदी/English में

कुछ लोगो में यह सब करने का काफी जज़्बा होता है। लेकिन अच्छी अंग्रेजी न आने के कारण पीछे हट जाते है। इसलिए Great Learning आपको हिंदी में भी कोर्स मिलते है। काफी ऑनलाइन कोर्स सर्टिफिकेट नहीं देते है। लेकिन आज हम आपको जिसके बारे में बता रहे है। वँहा से आप आसानी से सर्टिफिकेट ले सकते है और अपने Resume को अधिक प्रभावशाली बना सकते है। तो आइये विस्तार से जानते है Best Online फ्री कोर्स एप्लीकेशन के बारे में।

ऑनलाइन कोर्स क्या होते है ?

पहले हम सभी को कुछ भी सिखने के लिए किसी न किसी इंस्टिट्यूट में जाना पड़ता था। चाहे स्कूल की पढाई हो या फिर कोई प्रोफेशन कोर्स। लेकिन आज इंटरनेट की मदद से बहुत सारे कोर्स और पढ़ाई हम घर पर रहकर या कहीं भी रहकर ऑनलाइन कर सकते है। किसी भी पढ़ाई या कोर्स को जब हम इन्टरनेट की मदद से (बिना किसी इंस्टिट्यूट में जाये) करते है , तो उसे Online Course कहते है।

Great Learning Application और Website क्या है ?

Great Learning Application एक ऑनलाइन कोर्स करने की एप्लीकेशन है। इसके साथ हम ऑनलाइन कोर्स करके सर्टिफिकेट भी ले सकते है। यँहा पर बहुत से कोर्स Free में भी उपलब्ध है। सबसे अच्छी बात है की आप यँहा से सर्टिफिकेट भी ले सकते है। आपको यँहा पर हिंदी में भी कोर्स करने का मौका मिलता है। Great Learning App/Website पर ढेरों कोर्स उपलब्ध है जैसे Machine Learning, Data Science, Big Data, Digital Marketing आदि।

आपको कुछ बिंदु जरूर पढ़ने चाहिए Great Learning के बारे।

  • लगभग सभी प्रचलित कोर्स, जो High Demand में है
    • Python Programming in Hindi
    • Java Programming in Hindi
    • Python for Machine Learning in Hindi
    • C Programming in Hindi
    • C++ Programming in Hindi
  • Free और Paid कोर्स
  • हिंदी और English में भी उपलब्ध
  • LIVE Session चलते रहते है जिन्हे Free में Join कर सकते है।

Great Learning Courses लिस्ट

Great Learning में आपको काफी अच्छे कोर्स मिलते है। जो आज के समय प्रचलित है। जिसे करने के बाद नौकरी मिलना आसान हो जाता है। Great Learning में आपको कुछ कोर्स Free मिलते है और कुछ कोर्स Paid होते है। लेकिन ऐसा ऐसा बिलकुल नहीं है की Free Course में आपको कुछ Value नहीं मिलेगी। अगर आप किसी फील्ड में Expert बन जाते है तो आप अपनी उम्मीद से ज्यादा भी कमा सकते है। इसलिए जो भी आपको पसंद हो उसमे एक्सपर्ट बनने की कोशिश करे।

  • Data Science
  • Machine Learning
  • Artificial Intelligence
  • IT & Software
  • Cloud Computing
  • Marketing and Finance
  • Big Data
  • Digital Marketing
  • Design and Video Editing
  • Business Analytics
  • Cyber Security
  • Many More…

पढ़ने के लिए ब्लॉग्स और नोट्स

अगर आप पढ़ने के लिए Blogs और Notes ढूंढ रहे है तो आपको Great Learning पर सभी कुछ मिल जायेगा। इनके Blogs काफी High Value Content प्रदान करते है। यह काफी सरल भाषा में है जिन्हे समझना भी आसान होता है। इसलिए आपको जरूर पढ़ना चाहिए , यह आपके वर्तमान और भविष्य दोनों में काम आएंगे।

  • Artificial Intelligence
  • Machine Learning
  • Data Science
  • Business Analytics
  • Cloud Computing
  • Cyber Security
  • Design Thinking
  • Digital Marketing
  • Python Programming
  • Big Data
  • Business Management
  • DevOps
  • Career Enhancement
  • Interview Questions

Great Learning Fees

आपको बहुत सारे कोर्स बिल्कुल Free में मिल जायेंगे। जिनमे हिंदी और इंग्लिश दोनों भाषा में उपलब्ध है। साथ ही कुछ कोर्स Paid भी है जिनके लिए अलग अलग विकल्प है। इसलिए आपको कोर्स पर जाकर ही देखना होगा।

Great Learning App डाउनलोड लिंक

आप नीचे दिए बटन पर क्लिक करके Great Learning App को Download कर सकते है। यह Android और iOS दोनों के लिए उपलब्ध है। आप Great Learning Website पर जाकर देख सकते है। सभी के लिंक नीचे दिए गए है।

Great Learning Application पर कैसे रजिस्ट्रेशन करें ?

  • सबसे पहले आपको ऊपर दिए लिंक पर जाकर एप्लीकेशन को Download और Install कर लेना है।
  • उसके बाद “Signup With Google” पर क्लिक करना है।

  • फिर आपके सामने एक फॉर्म खुल जायेगा यँहा आपको सभी जानकारी भरनी है। जैसे नाम, नंबर, ईमेल और पासवर्ड। (ध्यान रहे अपना ईमेल वाला पासवर्ड ना डालें।)

  • आपने सफलतापूर्वक रजिस्ट्रेशन कर लिया है। अब आप Free Course करने के लिए तैयार है।

ग्रेट लर्निंग में सहयोगी संस्थान

दोस्तों अगर आपको लगता है की Great Learning में फ्री कोर्स है तो कुछ वैल्यू नहीं देंगे। तो आपको बता दे की दुनिया के कुछ बेहतरीन संस्थानों ने मिलकर इसे बनाया है। जैसे IIT Madras, Texas MacComb – The University of Texas at Austin, NorthWestern – School of Professional Studies ये कुछ नाम है, जो अपने आप में ही बहुत कुछ है।

  • Stanford Business – Executive Education
  • MIT IDSS
  • Great Lakes – Executive Learning
  • Texas MacComb – The University of Texas at Austin
  • NorthWestern – School of Professional Studies
  • Stanford – Center for Professional Development
  • IIT Madras
  • PES University

अन्य जानकारी

  • 5,00,000 से भी अधिक स्टूडेंट Great Learning के साथ कोर्स कर रहे है।
  • 140+ देशो में Great Learning अपनी Service दे रहा है।
  • 1000+ घंटो से भी अधिक Free Course Content उपलब्ध है।
  • 3 Million Views Monthly
  • कोर्स पूरा होने पर आसानी से सर्टिफिकेट मिल जाता है।
  • Industry Expert के द्वारा Live Session चलते रहते है। जिसे आप Join कर सकते है, बिल्कुल Free में।
  • आप अपने भविष्य के बारे में सही सलाह भी ले सकते है।

FAQ – Great Learning Academy

Great Learning Academy क्या है ?

Great Learning Academy में आप ऑनलाइन कोर्स कर सकते है। साथ ही सर्टिफिकेट भी ले सकते है। यँहा आपको Data Science, Machine Learning, Artificial Intelligence जैसे High Demand कोर्स मिलते है।

क्या सभी कोर्स फ्री है? एक बार में कितने फ्री कोर्स कर सकते है?

नहीं ! सभी कोर्स फ्री नहीं है। यँहा 1000+ घंटो के कोर्स फ्री है। एक बार में आप जितने चाहे उतने कोर्स फ्री कोर्स में Enroll कर सकते है।

क्या कोई समय सीमा है कोर्स को पूरा करने के लिए ?

नहीं ! कोई समय सीमा नहीं है।

क्या सभी कोर्स के लिए सर्टिफिकेट मिलता है ?

जी हाँ ! सभी कोर्स के लिए अलग सर्टिफिकेट मिलता है।

जब कोर्स को पूरा कर लेंगे तो सर्टिफिकेट कैसे मिलेगा ?

अब आप कोर्स को पूरा कर लेंगे, तो आपको एक Quize में भाग लेना होगा। जब आप उस Quize को पास कर लेते है , तो 24 घंटो के अंदर आपके डैशबोर्ड पर सर्टिफिकेट आ जायेगा।

निष्कर्ष

दोस्तों ! आज हमने आपको एक अहम् विषय पर जानकारी दी “Best Online फ्री कोर्स with सर्टिफिकेट, जैसे Data Science, ML हिंदी/English में” उम्मीद है आपको यह जरूर पसंद आया होगा। साथ पूरी जानकारी मिल गयी होगी।

इन्हे पढ़ें –

Banned Books In India. वो किताबें जिन्हें पढ़ना तो दूर, भारत में ला भी नहीं सकते।

आशा करता हूँ आपको ये जानकारी जरूर पसंद आयी होगी। अगर आपको ये जानकारी पसंद आयी हो तो जरूर Comment Box में बताएं और अगर आप कुछ पूछना या बताना चाहते है तो कृपया Comment करे, मैं जरूर Reply देनें की कोशिश करूँगा।

Jitendra Prajapati Administrator
संस्थापक www.HindiPlus.in
दोस्तों, मेरा नाम जितेन्द्र प्रजापति है। मैं B.Com ग्रेजुएट हूँ। अभी एक MNC में कार्यरत हूँ। मुझे नयी जानकारी से भरे आर्टिकल पढ़ना और लिखना बहुत पसंद है।
follow me

4 thoughts on “Best Online फ्री कोर्स with सर्टिफिकेट, जैसे Data Science, ML हिंदी/English में”

  1. Sir namaste, me 10 mi pass hu or meri umar 59 years h, mene 1 praivet company me 29 sal work kiya hai. Jisme meri post ricpnist ki thi abhi me retayed hu. Muze Hindi or gujarati ki jankari h. Or Data science ka course karna chahty hu. Kya AAP meri help kar shakte h.

    Reply
    • क़िस्मत शेख़ जी, कमेंट करने के लिए धन्यवाद।

      मैं माफ़ी चाहता हूँ, क्योंकि मैं आपका प्रश्न समझ नहीं पाया। आप किस प्रकार की सहायता चाहते है। कृपया बताये। आपकी जरूर सहायता की जाएगी।

      धन्यवाद।
      जुड़े रहे Hindiplus के साथ।

      Reply
  2. Sir namste maine BA GRADUATION Kiya hai mai data analyst banana Chahta Hun kya Mai great learning app se course Pura Karne ke bad company muze hair karegi please reply me
    Thanks and regards
    Ravikumar pawar
    Mo.no.8208321960

    Reply
    • रवि कुमार जी।

      कमेंट करने के लिए आपका बहुत बहुत धन्यवाद। देरी से जवाब देने के लिए माफ़ी चाहता हूँ।

      आप कही से भी कोर्स कर सकते है। जैसे आप प्लेसमेंट के लिए जानना चाहता है , तो प्लसमेंट आप अपनी स्किल के भरोसे पर ले सकते है। क्योंकि सभी स्टूडेंट को प्लेसमेंट देना किसी भी इंस्टिट्यूट के लिए बहुत मुश्किल है।

      मैं उम्मीद करता हूँ। आपको आपके सवाल का जवाब मिल गया होगा।

      Reply

Leave a Comment