नमस्कार दोस्तों। आज हम सभी एक ऐसा काम करना चाहते है जो हमारी सुविधा के अनुसार हो और जब हमें समय मिले तब हम उसे करे, तो इसका समाधान Amazon Flex के पास है। इसमें आपको 1 घंटे की ₹120 से लेकर ₹140 तक दिए जाते हैं तो आज हम बात करने वाले हैं कि
- Amazon Flex क्या है?
- Amazon Flex के क्या बेनिफिट है?
- अमेजॉन फ्लेक्स को ज्वाइन करने के लिए क्या Eligibility होनी चाहिए?
- Amazon Flex को कैसे ज्वाइन किया जाता है?
- Amazon Flex की कमियों के बारे में।
Amazon Flex क्या है?
Amazon Flex आपको आपके समय के अनुसार काम करने की छूट देता है। इसमें आपको Amazon के प्रोडक्ट ग्राहकों तक डिलीवर करने होते है। इसमें आपको समय की छूट होती है जब आपके पास समय हो आप काम कर सकते है। आप इसे Part Time Job के रूप में भी कर सकते है।
Amazon Flex के क्या बेनिफिट है?
- Amazon Flex में आपको 1 घंटे के ₹120 से लेकर ₹140 तक दिए जाते हैं
- इसमें आप टाइम स्लॉट अपने हिसाब से यूज कर सकते हैं मान लीजिए कि आपके पास संडे को 3:00 बजे से लेकर 5:00 बजे तक का टाइम फ्री है तो आप उसी टाइम में अमेजॉन के प्रोडक्ट कस्टमर तक डिलीवर कर सकते हैं तो आपका जो भी खाली टाइम है आप उसी टाइम में यह काम कर सकते हैं
- इसमें आप अपने खुद के Boss होते हैं अगर आप डिलीवरी बॉय हैं तो उसमें काफी लिमिटेशंस होती है टाइम पर पहुंचना होता है और आपको रोज ही काम करना होता है साथ ही आपके कुछ सीनियर्स भी होते है। इसमें आप अपनी मर्जी के मालिक होते हैं जब आप चाहे, प्रोडक्ट को डिलीवर कर सकते हैं।
- आप जब चाहे काम कर सकते है, लेकिन अगर नहीं करना चाहते हैं तो कोई आपको फोर्स नहीं करेगा।
अमेजॉन फ्लेक्स को ज्वाइन करने के लिए क्या Eligibility होनी चाहिए?
Amazon Flex अन्य देशों में काफी टाइम से चल रहा है इंडिया में है यह अभी भारत के कुछ शहरो में है आप वेबसाइट या एप्लीकेशन पर जाकर अपना शहर देख सकते है।
- आपके पास एक वैध ID होनी जरुरी है
- आप 18 साल या उससे अधिक होने चाहिए
- आपके पास एक बैंक अकाउंट होना चाहिए।
- आपके पास एक Smart Phone होना चाहिए।
- पैन कार्ड (Pan Card )
- आपके पास एक गाड़ी होनी चाहिए जिससे आप डिलीवर करोगे जैसे – Bike, Van आदि
- आपके पास एक Vehicle License होना जरुरी है।
- गाड़ी का Insurance होना भी जरुरी है।
Amazon Flex को कैसे ज्वाइन किया जाता है
Amazon Flex को ज्वाइन करने के लिए आप निचे दिए लिंक पर क्लिक करे –
यहां पर आपको एक फॉर्म मिलेगा आपको यह फॉर्म फिल करना है एप्लीकेशन को डाउनलोड करने के लिए यहां पर आपको कुछ जानकारी देनी होगी –
- First Name
- Last Name
- Town / City
- Pin Code
- Mobile Number
- Email ID
- Type Of Vehicle
इसके बाद “Get The App” पर क्लिक करेंगे यहां पर आपको एक ऑप्शन मिल जाएगा डाउनलोड एप का, आपको उस लिंक पर क्लिक करना है और एप्लीकेशन को डाउनलोड कर लेना है यहां पर डाउनलोडिंग स्टार्ट हो जाएगी है। फिर आप यहां क्रिएट अमेजॉन अकाउंट क्रिएट करेंगे
- अब आप यंहा अपना नाम, ईमेल और पासवर्ड डालकर “Creat Your Amazon Account” पर क्लिक करेंगे
- उसके बाद आपकी Mail ID पर एक OTP आएगा आप इसे डालकर आगे बढ़ेंगे
- अब आप अपनी ईमेल ID और Password डाल कर Log In करेंगे
- अमेजॉन फ्लेक्स में आप लॉगिन हो जाएंगे सबसे पहले यहां पर आपको लोकेशन चेंज कर लेनी है आप कहां पर डिलीवरी करना चाहते हैं यहां पर बताया जा रहा है कि अमेजॉन फ्लेक्स जॉइन करने के लिए क्या क्या रिक्वायरमेंट है नीचे आएंगे कंटीन्यू करेंगे यहां पर इनकी टर्म और कंडीशन आ जाएगी आप नीचे स्क्रॉल करेंगे और इस को एक्सेप्ट करेंगे
- अब यहां पर आपको अपनी डिटेल डालनी है यहां पर अपना नाम डालेंगे, अपना पूरा एड्रेस डाल देंगे, एक मोबाइल नंबर डालेंगे और कंटीन्यू करेंगे
- अब इसके आगे आपसे आपके बारे में सभी सामान्य जानकारी मांगी जाएँगी आपको एक एक करके उन सभी को भरना है।
- आपको कुछ Videos भी दिखायी जाएँगी ताकि आपको डिलीवरी सर्विस के बारे में सभी जानकारी मिल जाये।
How To Make Money From Your House? 15 आसान तरीके
Amazon Flex कमियों के बारे में
मुझे इसमें कोई माइनस पॉइंट नहीं लगता है लेकिन इसमें एक माइनस पॉइंट हो सकता है वह है पेट्रोल का खर्चा, पेट्रोल का खर्चा अमेजॉन आपको नहीं देता है उस पेट्रोल का खर्चा आपको अपने पास से ही करना पड़ता है लेकिन जितनी भी दूसरी कंपनी से जैसे के Swiggy, Zomato भी पेट्रोल के पैसे देते, तो इसका यह एक माइनस पॉइंट है कि पेट्रोल के पैसे आपको अपने पास में देने होते हैं
- मान लीजिए अगर आप 1 घंटे में 20 किलोमीटर अपनी गाड़ी को चलाते हैं तो उसमें आपका 30 से ₹40 का पेट्रोल खर्च हो जाता है तो इस हिसाब से अगर आपको ₹140, 1 घंटे के मिलते हैं तो उसमें से 30 से ₹40 आपके घट जाएंगे तो आपके पास बचेंगे ₹100 घंटा तो आप समझ गए होंगे की क्या फायदा है और क्या नुकसान।
आशा करता हूँ आपको ये जानकारी जरूर पसंद आयी होगी। अगर आपको ये जानकारी पसंद आयी हो तो जरूर Comment Box में बताएं और अगर आप कुछ पूछना या बताना चाहते है तो कृपया Comment करे, मैं जरूर Reply देनें की कोशिश करूँगा।
Great info.
Thanks!
very nice I am job requirement6378596036 mobile number
Rajendra Gameti Ji
Thanks for your comment, Keep Reading. Please do not share personal details like a contact number. I will let you know.