9 Free Google Certification Courses for Online Learning

9 Free Google Certification Courses for Online Learning

आज के समय कुछ भी सीखना बहुत आसान है उसके लिए बस आपके एक कंप्यूटर और इंटरनेट होना चाहिए और आपकी सिखने की इच्छा। अगर बात करे आज से दस साल पहले तो यह सब इतना आसान नहीं था सभी Offline सीखना पसंद करते थे. ऑनलाइन पढाई या सीखना शायद ही किसी को पता था या यूँ कहे कोई Online  सीखना ही नहीं चाहता था. Free Google Certification Courses

Google हम में से सभी को किसी न किसी तरह से सहायता कर रहा है।  अगर बात करे Internet / Online की तो सबसे पहले दिमाग में गूगल ही आता है. Google वैसे तो एक Search Engine है पर साथ में यह कई तरह के ऑनलाइन पाठ्यक्रम (Online Course) भी करवाता है और Google Certificate भी प्रदान करता है
Google भविष्य को ध्यान में रखकर अपने पाठ्यक्रमों की संख्या लगातार बढ़ा रहा है। Google Certificate Courses के बारे में सबसे अच्छी बात यह है कि वे पूरी तरह से स्वतंत्र हैं। और इसमें ज्यादातर Course पूरी तरह Free  है  इस तरह, छात्रों को सिखने के लिए केवल इच्छा की जरुरत है पैसो की नहीं।
नीचे शामिल पाठ्यक्रमों की पहचान किसी विशेष क्षेत्र से नहीं की जाती है। वे सामान्य तकनीकी क्षमताएं हैं जिन्हें समझने के लिए स्कैनिंग की जा सकती है। कुछ Google Courses  का भुगतान किया जा सकता है, लेकिन उनमें से एक बड़ा हिस्सा लागत से मुक्त (Free) है।
डिजिटल मार्केटिंग के बारे में यह बुनियादी पाठ्यक्रम इंटरएक्टिव एडवरटाइजिंग ब्यूरो यूरोप और द ओपन यूनिवर्सिटी (Interactive Advertising Bureau licensed by Europe and The Open University) द्वारा लाइसेंस प्राप्त है। यह Google द्वारा अपनी Digital Workshop गतिविधि के तहत दिया गया है। इस कोर्स में Skilled Google Trainers द्वारा बनाए गए 26 महत्वपूर्ण मॉड्यूल शामिल हैं।
सभी वीडियो में आपको विभिन्न गतिविधियाँ और परीक्षण दिए जाएंगे। यह आपको अच्छी तरह से सीखने में काफ़ी मदद करेगा।
कोर्स खत्म करने के बाद आपको एक परीक्षा देनी होगी। Certificate प्राप्त करने के लिए आपको इसे पास करना जरुरी। परीक्षा में 40 प्रश्न पूछे जाते है, जिसमें से आपको 32प्रश्नो के सही जवाब देने की आवश्यकता है।
आपको यह कोर्स क्यों करना चाहिए?
  • यह कोर्स बिलकुल Free है और वह भी Google के द्वारा।
  • परीक्षा में पास होने के बाद Google  Certificate मिलता है.
  • घर बैठे कुछ नया सिखने का मौका।
  • 40 घंटो का उत्तम श्रेणी (Power Pack Content ) का ज्ञान।
  • Quiz और Exercises अपने आप और सुधारने का.
वेबसाइट और Application के विश्लेषण (Analysis) के लिए Google का एक और अविश्वसनीय उपकरण Google Analytics। यह Digital Marketers and Analysts के लिए बेहद ही सुविधाजनक साधन है। Analytics अकादमी के माध्यम से Google काम करने के साथ अपने आप को सुधरने के लिए सभी आवश्यक सहायता देने का प्रयास करता है।
Main courses provided:
  • Google Analytics for Beginners
  • Google Analytics for Advanced and Power Users
  • Introduction to Data Studio
  • Google Tag Manager Fundamentals
पाठ्यक्रमों को पूरा करने के मद्देनजर आप Google Skillshop से सर्टिफिकेट ले सकते हैं। यह फ्री है जिसे Google Analytics Individual Qualification कहा जाता है।
आज के समय सभी बिज़नेस अपनी आमदनी बढ़ाने के लिए Online Ads देते है फिर चाहे बिज़नेस छोटा हो या बड़ा, पहले ये सब नहीं होता था और ये दिन प्रतिदिन काफी वृद्धि कर रहा है। Google Ads मतलब Pay Per Click होता है जो आज के समय काफी Trending कर रहा है। छोटे और बड़े प्रत्येक व्यवसाय डिजिटल विज्ञापन के साथ विकसित करने का प्रयास कर रहा है।

ऐसा देखा गया है की लगभग सभी बिज़नेस को Ads Management के लिए कुशल व्यकितयों की जरुरत होती है. इसलिए ये स्किल आपके लिए काफी फायदेमंद हो सकती है  अगर आप यह सीखना चाहते है तो! और सबसे अच्छी बात यह है की आप ये सब गूगल के साथ Free में कर सकते है.
आपको बस Signup करना है और Google Skillshop पर Google Ads Certification को चुनना है जंहा अलग-अलग मॉड्यूल और गाइड हैं जो आपको सीखने में आपकी काफी मदद करेंगे।

एंड्राइड तो आप सबने सुना ही होगा, ये एंड्राइड मोबाइल और Smart Devices में इस्तेमाल होना वाला सबसे लोकप्रिय सॉफ्टवेयर है. Android Development से आप अच्छी नौकरी पा सकते है. और अगर ये Google Certified हो तो काफी आसान हो जाता है. Google ने Android Development सीखने के लिए एक अलग स्थान दिया है।
Google ने इस स्किल को सिखने के लिए दो हिस्से बनाये है पहला है Beginners के लिए जो अभी शुरू ही कर रहे है और दूसरा है Experts के लिए जो नए Updates के लिए कर रहे है। 
आप इनमे से कोई भी चुन सकते है.

पाठ्यक्रम पूरा होने के बाद आप Google Associate Android Certification एग्जाम दे सकते है जिसके पास होने पर आपको सर्टिफिकेट प्रदान किया जाता है। यह एक Paid एग्जाम है जंहा आपको एक बार भुगतान करने पर एक बार ही मौका दिया जाता है। अगर आप केवल सिखने के लिए जानना चाहते है तो आप परीक्षा को छोड़ सकते है।

यह भी गूगल तरफ से दिया जाने वाला और लोगो में काफी लोकप्रिय कोर्स है। Google इन सब को विस्तार से समझने में सहायता करता है जैसे – News, Recording, Insights आदि। Web Development को और अधिक सुविधाजनक और सुन्दर बनाने में भी मदद करता है। 
इसके अतिरिक्त हाल ही में किए गए नवाचारों (Updates) और इंस्ट्रूमेंट्स जैसे कि Lighthouse, Pupeteer, Workbox आदि को समझने का मौका मिलता है। सभी को समझने और सिखने के बाद आप परीक्षा दे सकते है और Google Developmet Certificate ले सकते है। 
समझने वाली बात यह है की आप अपनी स्किल को कितना निखार पाते है। Certificate बस एक कागज़ का टुकड़ा है जो आपकी क्षमताओं की पुष्टि करता है बस।
हमने यंहा सिर्फ एक कोर्स के बारे में बताय जो कि डिजिटल मार्केटिंग का फंडामेंटल है। Google डिजिटल गैराज में ऐसे 100 से अधिक Free पाठ्यक्रम हैं (More Than 100 Free Courses)। जैसे Data & Tech, Digital Marketing and Career Development।
आप Machine Learning, AI, Social Media जैसे ढेरो कोर्स कर सकते है। इन सभी में कई मॉडल और Lesson है जो काफी अच्छी तरह से व्यवस्थित किये गए है, आप इन सबका फायदा ले सकते है। 
कोई भी व्यक्ति अपने Google Account के साथ यह सभी कोर्सेज कर सकता है, आपको लगातार नई क्षमताओं (Skills) को बढ़ाने पर ध्यान केंद्रित करना चाहिए और वह भी Google से।
Udacity ने Google के साथ Partnership की है और गूगल पर कई तरह के कोर्सेज उपलब्ध कराये है। टेंडरफुट स्तर के कोर्स फ्री में उपलब्ध है लेकिन आपको सर्टिफिकेट नहीं दिए जाते अगर आपको सर्टिफिकेट लेना है तो आप वेबसाइट से जानकारी ले सकते है।

जो फ्री कोर्सेज उपलब्ध है वो ये है –
  • Android Development
  • Tensorflow
  • Web Development
  • Firebase
  • Deep Learning
  • Virtual Reality
  • App Marketing and many others
Google के बाद दुनिया का सबसे बड़ा Search Tool, YouTube है। इस पर हर महीने लगभग 2 बिलियन Login होते है। YouTube ऑनलाइन पैसे कमाने का भी एक बहुत अच्छा साधन है। 
Google स्वयं YouTube चैनल के विकास के बारे में जानने के लिए पाठ्यक्रम सामग्री देता है। आप इसके लिए Enroll कर सकते है और सिख सकते है। 
  • YouTube Asset Monetization
  • YouTube Channel Growth
  • YouTube Content Ownership
  • YouTube Creative essentials
  • Music Certification
Google AI, आधुनिक दुनिया में प्रगति का सर्वश्रेष्ठ चरण है। AI आने वाली दुनिया को पूरी तरह से बदल कर रख देगा। अगर आप भी Google AI से लाभ पाना चाहते है तो फिर देर किस बात की आज से ही शुरू कीजिये।
आपके AI और Machine Learning की क्षमताओं (Skills) को बेहतर बनाने के लिए गूगल कई प्रकार के साधन उपलब्ध करवाता है। Google ने कुछ Free Database बनाये हुए है जिनका इस्तेमाल करके आप अपने लिए कुछ उपयोगी AI Module बना सकते है.
तो ये कुछ फ्री कोर्सेज थे Google के द्वारा जिन्हे आप सीख सकते है और अपनी Skills को बढ़ाने के साथ साथ पैसे भी कमा सकते है। 
 
इन्हे भी पढ़ें –
 
 

आशा करता हूँ आपको ये जानकारी जरूर पसंद आयी होगी। अगर आपको ये जानकारी पसंद आयी हो तो जरूर Comment Box में बताएं और अगर आप कुछ पूछना या बताना चाहते है तो कृपया Comment करे, मैं जरूर Reply देनें की कोशिश करूँगा।

Jitendra Prajapati Administrator
संस्थापक www.HindiPlus.in
दोस्तों, मेरा नाम जितेन्द्र प्रजापति है। मैं B.Com ग्रेजुएट हूँ। अभी एक MNC में कार्यरत हूँ। मुझे नयी जानकारी से भरे आर्टिकल पढ़ना और लिखना बहुत पसंद है।
follow me

13 thoughts on “9 Free Google Certification Courses for Online Learning”

Leave a Comment